एमएम खान की हत्या के आरोपी रमेश कक्कड़ का 'द कनॉट' होटल हुआ सील

एमएम खान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए ‘द कनॉट’ होटल के मालिक रमेश कक्कड़ के होटल ‘द कनॉट’ को दिल्ली पुलिस व एनडीएमसी ने सील कर दिया है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Sat, 21 May 2016 01:24 PM (IST) Updated:Sun, 22 May 2016 07:40 AM (IST)
एमएम खान की हत्या के आरोपी रमेश कक्कड़ का 'द कनॉट' होटल हुआ सील

नई दिल्ली। एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार हुए ‘द कनॉट’ होटल के मालिक रमेश कक्कड़ के होटल ‘द कनॉट’ को दिल्ली पुलिस व एनडीएमसी ने सील कर दिया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमएम खान के परिजनें से मिलने उनके घर पहुंचे। सीएम ने खान परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का एलान किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बिना किसी का नाम लिए यह भी कहा कि खान की हत्या में एनडीएमसी के अधिकारी भी शामिल हैं और इस मामले को लेकर दिल्ली के पुलिस कमिश्नर से भी मिलेंगे।

MM खान की हत्या में शामिल हैं NDMC के अधिकारी: केजरीवाल

16 मई को हुई थी खान की हत्या

बता दें कि 16 मई को एनडीएमसी के लीगल एडवाइजर एमएम खान की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले का खुलासा पहले ही कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पूरा विवाद कनॉट प्लेस में बने मशहूर होटल ‘द कनॉट’ को लेकर था। पुलिस का कहना है ‘द कनॉट’ होटल के मालिक रमेश कक्कड़ ने 2 लाख रुपए देकर यह मर्डर कराया।

कक्कड़ पर लगा था 140 करोड़ जुर्माना

पुलिस के मुताबिक ‘द कनॉट’ को एनडीएमसी ने यूथ हॉस्टल का लाइसेंस दिया था। लेकिन रमेश कक्कड़ ने इसमें होटल खोल रखा था। 2003 में एनडीएमसी ने होटल पर पेनल्टी लगा दी थी। लेकिन रमेश कक्कड़ ने कोई रकम जमा नहीं कराई फिर धीरे-धीरे यह रकम करीब 140 करोड़ हो गई। पिछले साल मामला हाइकोर्ट पहुंचा था, इसके बाद हाइकोर्ट ने 6 महीने के अंदर एनडीएमसी से इसका हल निकालने को कहा था।

पत्नी हकला कहकर उड़ाती थी मजाक, पति ने करवा दी हत्या

एमएम खान कर रहे थे मामले की जांच

एनडीएमसी में लीगल एडवाइजर एमएम खान इस मामले की जांच कर रहे थे। खान की बेटी का कहना है कि रमेश कक्कड़ ने उनके पापा को 4 करोड़ की रिश्वत की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने रिश्वत लेने से मना कर दिया था। 17 मई को इस मामले में फैसला आना था। यदि फैसला खिलाफ आता तो रमेश को होटल खाली करना पड़ता या फिर पूरा बकाया चुकाना पड़ता। लेकिन फैसले से एक दिन पहले ही 16 मई को रमेश ने खान की हत्या करवा दी।

chat bot
आपका साथी