होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को सरकार दे रही ऑक्सीमीटर: राघव चड्ढा

होम आइसोलेशन में रह कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन मापने के लिए सरकार दे रही ऑक्सीमीटर राघव चड्ढा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 10:39 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 10:39 PM (IST)
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को सरकार दे रही ऑक्सीमीटर: राघव चड्ढा
होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों को सरकार दे रही ऑक्सीमीटर: राघव चड्ढा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली: राजेंद्र नगर के विधायक और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राघव चड्ढा ने शनिवार को राजेंद्र नगर स्थित डिस्पेंसरी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने डिस्पेंसरी में दिए जा रहे ऑक्सीमीटर का जायजा लिया। राघव चड्ढा ने बताया कि दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे सभी कोविड मरीजों को ऑक्सीजन स्तर की जांच करने के लिए ऑक्सीमीटर का वितरण कर रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में हल्के लक्षणों वाले कोरोना के मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण में मुख्य समस्या होती है कि मरीज का ऑक्सीजन स्तर अचानक से बहुत नीचे चला जाता है। ऑक्सीमीटर मशीनें ऑक्सीजन के स्तर को एक मिनट के अंदर माप कर बता देती हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने होम आइसोलेशन में रह रहे सभी मरीजों को प्रतिदिन और बार-बार अपने ऑक्सीजन के स्तर की जांच करने की सलाह दी है। किसी रोगी का ऑक्सीजन स्तर कम हो रहा है तो रोगियों को सलाह दी जाती है कि तुरंत सरकार से संपर्क करें और अस्पताल में उपचार कराएं।

chat bot
आपका साथी