पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता बच्चा बरामद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : बीते 31 मार्च को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता 11 साल के बच्चे

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Apr 2018 08:58 PM (IST) Updated:Sat, 21 Apr 2018 10:06 PM (IST)
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता बच्चा बरामद
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता बच्चा बरामद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

बीते 31 मार्च को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से लापता 11 साल के बच्चे को रेलवे पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चा एक बाल सुधार गृह में था। उसे किसी ने अगवा नहीं किया था। बच्चे को बरामद करने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

डीसीपी रेलवे परवेज अहमद के मुताबिक सीमापुरी की रहने वाली राशिद बेगम ने शिकायत में कहा था कि उनके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 18 साल का है वह नशे का आदी है जिससे उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया है। छोटा बेटा 11 साल का है। वह ई-रिक्शा किराये पर देकर गुजारा करती है। 31 मार्च को उनका छोटा बेटा चार दोस्तों के साथ खेलते हुए ट्रेन में बैठकर पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। शाम छह बजे जब बच्चे को वापस घर लौटने की सुध हुई तब वे लोग प्लेटफार्म नंबर 7 पर विवेक विहार की ओर जाने वाली ईएमयू ट्रेन में चढ़ गए। राशिदा का बेटा प्लेटफार्म पर ही रह गया। घर पहुंच कर बच्चे के साथियों ने उसकी मां को बताया कि जब वह ट्रेन पर चढ़ रहा था तब किसी अंजान व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया था। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम ने पाया कि बच्चा जब चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था तब उसे ट्रेन की चपेट में आने से बचाने के लिए एक व्यक्ति ने उसे पकड़ लिया था। साथियों से बिछुड़ने के करण वह डर गया था। कश्मीरी गेट की तरफ जाकर जब वह इधर-उधर घूम रहा था, तब प्रयास नाम की संस्था के वॉलंटियर ने उसे बाल सुधार गृह में रखवा दिया था।

chat bot
आपका साथी