इंस्टाग्राम से दोस्ती कर किशोरी को किया ब्लैकमेल

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : जैतपुर निवासी किशोरी से इंस्टाग्राम के जरिये दो युवकों ने दोस्ती क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 08:29 PM (IST)
इंस्टाग्राम से दोस्ती कर किशोरी को किया ब्लैकमेल
इंस्टाग्राम से दोस्ती कर किशोरी को किया ब्लैकमेल

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : जैतपुर निवासी किशोरी से इंस्टाग्राम के जरिये दो युवकों ने दोस्ती की। उसकी अश्लील तस्वीरें बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। युवकों ने अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों के जेवरात और 80 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद आरोपितों ने किशोरी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। इसके बाद तंग आकर किशोरी ने उनके खिलाफ पुलिस को शिकायत दे दी।

पुलिस को दी शिकायत में जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी किशोरी ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर चौधरी कन्नू नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। कुछ दिन बाद सागर नाम के युवक की भी फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। किशोरी ने कन्नू से पूछा तो उसने बताया कि सागर उसका दोस्त है। इस किशोरी ने उसकी भी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली। उसकी दोनों युवकों से फोन पर बात होने लगी। कुछ समय बाद दोनों युवक किशोरी की अश्लील तस्वीरें उसे भेजकर रुपयों की मांग करने लगे। ये तस्वीरें उसकी प्रोफाइल से लेकर फोटोशॉप के जरिये अश्लील बना दी गई थीं। एक दिन कन्नू ने फोन कर कहा कि उसका असली नाम सचिन है। उसने बताया कि उसके कई दोस्त हैं, जो उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उसके परिवार को बदनाम कर देंगे। उसने अपना खाता नंबर देकर उसमें पैसे जमा कराने को कहा। पीड़िता ने सचिन के खाते में 80 हजार रुपये जमा कर दिए। फिर सचिन ने उसे फोन कर कहा कि इंस्टाग्राम में लगी तस्वीरों में उसने व उसके परिवार वालों ने जो गहने पहने हैं, वह भी चाहिए। चार सितंबर को पीड़िता ने सारे गहने चुराकर सचिन द्वारा भेजे गए युवक को दे दिया। जो कुल 53 तोला था। इसके बाद उनकी मांग बढ़ती गई तो किशोरी ने कहा कि उसके घर में जो भी था, वह दे चुकी है। इस पर आरोपियों ने कहा कि उनकी मांग पूरी न हुई तो वह उसे उसके परिवार वालों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देंगे। इसके बाद वह किशोरी पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव डालने लगे। उससे तंग होकर पीड़िता ने पूरी बात घरवालों को बताई। परिजनों की शिकायत पर शुक्रवार देर रात थाना जैतपुर पुलिस ने पॉक्सो, धोखाधड़ी, साजिश रचने समेत कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

chat bot
आपका साथी