कांग्रेस को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली : सुरेश प्रभु

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: संसद की कार्यवाही में कांग्रेसी नेताओं द्वारा बार-बार अवरोध पैदा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 10:25 PM (IST)
कांग्रेस को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली : सुरेश प्रभु
कांग्रेस को रास नहीं आ रही देश की खुशहाली : सुरेश प्रभु

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: संसद की कार्यवाही में कांग्रेसी नेताओं द्वारा बार-बार अवरोध पैदा करने के खिलाफ बृहस्पतिवार को पूर्वी दिल्ली के सांसद महेश गिरी शकरपुर कार बाजार में उपवास पर बैठे। यह विरोध सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक चला। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु, प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, विधायक ओमप्रकाश शर्मा और महापौर नीमा भगत सहित कई बड़े नेता भी पहुंचे।

सुरेश प्रभु ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता के हित में काम कर रही है और इसका लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है, लेकिन जनता की खुशहाली और सरकार की लोकप्रियता विपक्ष को रास नहीं आ रही है। विपक्ष अपनी घटती लोकप्रियता और मिटते अस्तित्व से परेशान है। इसलिए बार-बार सदन की कार्यवाही बाधित की जा रही है। जनता यह सबकुछ देख रही है और इसके लिए जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी।

वहीं, सांसद महेश गिरी ने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियों ने संसद के पूरे सत्र को ठप करके जनता के अरबों रुपये का नुकसान किया है। जनहित के अनेकों महत्वपूर्ण बिलों को पास नहीं होने देना और जाति-धर्म के नाम पर देश में फूट डालने जैसे अनैतिक कृत्यों के विरोध में ही यह उपवास किया गया है।

सांसद के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अभय वर्मा, कुलजीत चहल, जिलाध्यक्ष रामकिशोर शर्मा, नेता सदन संतोष पाल, पार्षद नीतू त्रिपाठी, अंजू कमलकांत, प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार, उपमहापौर बिपिन बिहारी ¨सह, मयूर विहार जिलाध्यक्ष डॉ. ललित जोशी, रामनारायण दुबे, महेंद्र आहूजा, वीके मोंगा, वीरेंद्र सचदेवा, श्रवण दीक्षित, अजय भंडारी, कौशल अग्रवाल, राजेश साहनी, पवन शर्मा, पंकज कोचर, ललित निगम सहित कई पार्षद व कार्यकर्ता भी उपवास पर रहे। मंच से हिदायत, पानी भी न पीयें

भाजपा के उपवास के दौरान मंच से भी भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को हिदायत देते सुने गए कि कोई कार्यकर्ता पानी भी न पीयें। राष्ट्रगान से जब कार्यक्रम का समापन हुआ, तब भी नेताओं ने कार्यकर्ताओं को यह हिदायत दी कि कार्यकर्ता घर जाकर ही उपवास तोड़ें। किसी होटल में न जाएं। मंच पर सांसद सहित सिर्फ चार नेताओं ने नीबू पानी पीकर उपवास तोड़ा था। जगह-जगह लगे कांग्रेस के छोले-भटूरे वाले पोस्टर

पिछले दिनों छोले-भटूरे खाकर कांग्रेस नेताओं के उपवास पर बैठने का मुद्दा बृहस्पतिवार को भी चर्चा का विषय बना रहा। धरना स्थल पर जगह-जगह छोले-भटूरे वाले पोस्टर लगाए गए थे, जिसे देखकर हर तरफ कांग्रेस नेताओं की आलोचना हो रही थी। .........

सदन की गरिमा को तार-तार कर रहा विपक्ष : विजय गोयल

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज मनोज तिवारी भी दिनभर उपवास पर बैठे, फिर अपने संसदीय क्षेत्र की दिल्ली सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा के खिलाफ आमरण अनशन शुरू किया। इस दौरान पहुंचे केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने कहा कि कांग्रेस का चेहरा बेनकाब हो चुका है। उन्होंने न सिर्फ देश की जनता के साथ धोखा किया है, बल्कि सदन की गरिमा को तार-तार कर दिया है। कांग्रेस और विपक्ष की हरकत से लोकतांत्रिक व्यवस्था शर्मसार हो रही है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अजय महावर व कैलाश जैन, भाजपा नेता मोहन ¨सह बिष्ट, मीनाक्षी, नीलकांत बक्शी, प्रत्यूष कंठ, आनंद त्रिवेदी, ब्रह्म ¨सह तंवर, गजेंद्र यादव, विधायक जगदीश प्रधान, प्रवेश शर्मा, राजकुमार बल्लन, अनिल त्यागी, प्रमोद गुप्ता, डॉ. यूके चौधरी, नीरज तिवारी और डॉ. मनीष जैन सहित जिला एवं मंडल के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी