आशीष ने किया आत्मसमर्पण, एक दिन की रिमांड पर भेजा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली के होटल हयात में युवक व युवती को जान से मारने की धमकी देने के आरोपित आशीष को अदालत ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 06:07 PM (IST)
आशीष ने किया आत्मसमर्पण, 
एक दिन की रिमांड पर भेजा
आशीष ने किया आत्मसमर्पण, एक दिन की रिमांड पर भेजा

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली के होटल हयात में युवक व युवती को जान से मारने की धमकी देने के आरोपित आशीष पांडेय ने गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में आत्मसर्मपण कर दिया। अदालत ने उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। दिल्ली पुलिस कई जगह छापेमारी करने के बावजूद उसे पकड़ नहीं पाई थी। बुधवार को कोर्ट ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।

पूर्व बसपा सांसद राकेश पांडे का बेटा आशीष आत्मसमर्पण के लिए सुबह पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचा और वकील के जरिये अर्जी दाखिल की। कोर्ट ने अर्जी मंजूर कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर दलीलें देकर चार दिन की रिमांड मांगी, लेकिन कोर्ट ने एक दिन की रिमांड की मंजूरी दी। आशीष ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि वह न्यायपालिका का सम्मान करता है। उसे एक वाछित आतंकवादी के रूप में पेश किया जा रहा है, जबकि उसके खिलाफ पुलिस केस का कोई इतिहास नहीं है। पिछले चार दिनों से उसका मीडिया ट्रायल किया जा रहा है। उसने कहा कि वह न्यायपालिका में भरोसा करता है। सीसीटीवी फुटेज निकालकर देखा जाना चाहिए कि उस रात कौन महिला शौचालय में दाखिल हुआ और किसने किसको धमकी दी। जिस लड़की को पीड़ित बताया जा रहा है, उसने मुझे धक्का दिया था और हाथों से गलत इशारे किए थे।

गौरतलब है कि भीकाजी कामा प्लेस स्थित फाइव स्टार होटल हयात में युवक-युवती के सामने पिस्टल लहराते हुए आशीष का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी। पीड़ित युवक गौरव कांग्रेस के पूर्व विधायक कुंवर करण सिंह के बेटे हैं। वह अपनी महिला मित्र के साथ होटल हयात में गए थे। घटना रविवार तड़के 3:40 पर हुई थी।

------------------------

कोर्ट परिसर में रही गहमागहमी

आशीष पांडेय के आत्मसमर्पण करने की सूचना जैसे ही फैली कोर्ट परिसर में गहमागहमी का माहौल हो गया। पुलिस आशीष को गिरफ्तार करने पहुंची। जिस कोर्ट में आशीष को आत्मसमर्पण करना था, उसके जज छुट्टी पर थे। इस पर आशीष के वकीलों ने कार्यकारी अदालत में अर्जी दायर की, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेजा गया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। इस दौरान पिस्टल आदि बरामद की जाएगी।

-------------------------

मीडियाकर्मियों से हुई बहस

पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में आशीष के साथ आए कुछ युवकों की मीडियाकर्मियों से बहस हुई। बीचबचाव में आई पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी