DDCA के मनोरंजन कर न देने पर केजरीवाल गंभीर, जांच कमेटी से दो दिन में मांगी रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के मनोरंजन कर नहीं देने की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच कमेटी से दो दिन में इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है।

By JP YadavEdited By: Publish:Thu, 12 Nov 2015 12:12 PM (IST) Updated:Fri, 13 Nov 2015 07:46 AM (IST)
DDCA के मनोरंजन कर न देने पर केजरीवाल गंभीर, जांच कमेटी से दो दिन में मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के मनोरंजन कर नहीं देने की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जांच कमेटी से दो दिन में इसको लेकर रिपोर्ट मांगी है।

पूर्व भारतीय क्रिकेट गौतम गंभीर ने आज ही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में भ्रष्टाचार और चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर डीडीसीए को साफ सुथरा करने की मांग की थी।

गौरतलब है कि पूर्व भारतीय कप्टान बिशन सिंह बेदी की अगुवाई में एनसीटी क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मुख्यमंत्री से मुलाकात कर दिल्ली में क्रिकेट की खराब हो रही स्थिति पर चर्चा कर चुके हैं।

केजरीवाल से मुलाकात में बेदी ने कहा था, ‘केजरीवाल ने डीडीसीए में पारदर्शिता की कमी, वित्तीय मामलों में धांधली और जवाबदेही की कमी के खिलाफ हमारे विरोध के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी