विमानों की सुरक्षा के संबंध में डीजीसीए से मांगी रिपोट

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने विमानों की सुरक्षा को लेकर नागर विमानन मह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Apr 2018 07:48 PM (IST) Updated:Sun, 29 Apr 2018 07:48 PM (IST)
विमानों की सुरक्षा के संबंध   में डीजीसीए से मांगी रिपोट
विमानों की सुरक्षा के संबंध में डीजीसीए से मांगी रिपोट

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

दिल्ली हाई कोर्ट ने विमानों की सुरक्षा को लेकर नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से रिपोर्ट मांगी है। कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल व न्यायमूर्ति सी. हरिशकर की पीठ ने डीसीजीए से विमान दुर्घटनाओं की जाच और उड़ान संचालन निरीक्षकों की भर्ती के बारे में भी जानकारी देने के लिए कहा है। इससे पूर्व हाई कोर्ट में सौंपी अपनी रिपोर्ट में डीजीसीए ने विमानों की सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करने का दावा किया था। मामले में अगली सुनवाई 2 अगस्त को होगी।

बता दें कि हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका में डीजीसीए पर विमानों की सुरक्षा एवं हवाई योग्यता संबंधी प्रावधानों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। याचिका में दावा किया गया है कि डीजीसीए के पास प्रावधानों के स्पष्ट उल्लंघन की जाच करने के लिए कोई तंत्र नहीं है। याची आलोक कुमार ने कहा है कि डीजीसीए में फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर के 72 पद रिक्त हैं।

chat bot
आपका साथी