मुश्किल में आप विधायक सुरेंद्र सिंह, एफआईआर दर्ज

आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली कैंट से 'आप' विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। सुरेंद्र सिंह पर एनडीएमसी के कर्मचारियों के काम में बाधा डालने का आरोप है।

By Amit MishraEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 08:04 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 08:25 PM (IST)
मुश्किल में आप विधायक सुरेंद्र सिंह, एफआईआर दर्ज

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक और विधायक की परेशानी बढ़ सकती है। दिल्ली कैंट से 'आप' विधायक सुरेंद्र सिंह के खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। सुरेंद्र सिंह पर एनडीएमसी के कर्मचारियों के काम में बाधा डालने का आरोप है।

पूरा मामला उस वक्त का है जब दिल्ली के तुगलक रोड थाना इलाके में एनडीएमसी इंस्पेक्टर आर जे मीणा गश्त पर थे। इस दौरान उन्होंने एक ई रिक्शा चालक को जांच के लिए रोका। इसी दौरान आप विधायक सुरेंद्र सिंह वहां से गुजर रहे थे और उनकी एनडीएमसी की टीम से पहले तो बहस हुई जो बाद में मारपीट तक पहुंच गई। सुरेंद्र सिंह के खिलाफ एस सी एस टी एक्ट और मारपीट की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज हुआ है।

chat bot
आपका साथी