भतीजे की हालत गंभीर, लुटेरों का सुराग नहीं

By Edited By: Publish:Tue, 29 May 2012 09:32 PM (IST) Updated:Tue, 29 May 2012 09:33 PM (IST)
भतीजे की हालत गंभीर, लुटेरों का सुराग नहीं

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता : तीस हजारी मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार की रात लूटपाट के दौरान बदमाशों को गोली से घायल व्यापारी के भतीजे पारस जैन की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। उनका सेंट स्टीफंस अस्पताल के आइसीयू में इलाज चल रहा है। उधर 24 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस को लुटेरों का सुराग नहीं मिला है। बदमाशों की गोली से मारे गए स्टेशनरी व्यवसायी राजेंद्र जैन का पोस्टमार्टम करा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त आइबी रानी के मुताबिक पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

इस दौरान मॉडल टाउन के महेंद्रू एंक्लेव स्थित उनके निवास पर पूरे दिन परिवार के लोगों व परिचितों का आना जाना जारी रहा। जैन की हत्या से न केवल परिजन बल्कि पड़ोसी भी शोक संतप्त हैं। शोक की वजह से गली की सभी दुकानें बंद थी तथा पड़ोस में सन्नाटा पसरा था।

राजेंद्र जैन के परिवार में पत्‍‌नी व बेटे व बेटी हैं। उनका भतीजा पारस भी उसी मकान में रहता है। उनका संयुक्त परिवार था। राजेंद्र जैन के बेटे दीपक की शादी हो चुकी है जबकि बेटी अभी अविवाहित है। पड़ोसियों ने बताया कि राजेंद्र काफी मिलनसार स्वभाव के थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी