कोरोना के 3259 नए मामले, 35 मरीजों की मौत

राजधानी में लगातार पांच दिनों से कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। शनिवार को भी 3259 नए मामले आए। वहीं 3154 मरीज ठीक हुए। इससे दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 91.19 फीसद है। चिताजनक यह है कि पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा हाल के दिनों में आरटीपीसीआर जांच बढ़ी है। लगातार दो दिन से 15 हजार से अधिक सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 09:58 PM (IST) Updated:Sat, 17 Oct 2020 09:58 PM (IST)
कोरोना के 3259 नए मामले, 35 मरीजों की मौत
कोरोना के 3259 नए मामले, 35 मरीजों की मौत

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : राजधानी में लगातार पांच दिनों से कोरोना के तीन हजार से अधिक मामले आ रहे हैं। शनिवार को भी 3259 नए मामले आए। वहीं, 3154 मरीज ठीक हुए। इससे दिल्ली में मरीजों के ठीक होने की दर 91.19 फीसद हो गई है। चिताजनक यह है कि पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा हाल ही के दिनों में आरटीपीसीआर जांच बढ़ी है। लगातार दो दिन से 15 हजार से अधिक सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कुल तीन लाख 27 हजार 718 मामले आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 98 हजार 853 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या 5981 पहुंच गई है। इस वजह से मृत्यु दर 1.83 फीसद है। नए मामले बढ़ने के कारण सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 22,884 हो गई है। इनमें से 5028 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। वहीं कोविड केयर सेंटर में 869 व कोविड हेल्थ सेंटर में 292 मरीज भर्ती किए गए हैं। इसके अलावा 13,436 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं। संक्रमण दर 5.85 फीसद

दिल्ली में अब तक कुल 39 लाख 41 हजार 24 सैंपल की जांच हो चुकी है। 55,715 सैंपल की पिछले 24 घंटे में जांच की गई। इनमें से 15,537 सैंपल की आरटीपीसीआर व 40,178 सैंपल की एंटीजन जांच की गई। जांच में 5.85 फीसद सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। दिल्ली में अभी 2751 कंटेनमेंट (सील) जोन हैं। एक दिन पहले तक 2747 कंटेनमेंट जोन थे। इस तरह चार नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं।

समाप्त

17 अक्टूबर 2020

रणविजय सिंह

chat bot
आपका साथी