24 मेधावी छात्रों को टैबलेट व 25-25 हजार की छात्रवृत्ति

- देशभर के बजट प्राइवेट स्कूलों में आयोजित नैट के विजेताओं का कांस्टीट्यूशन क्लब में हुआ सम्मान।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Apr 2018 07:26 PM (IST) Updated:Sat, 28 Apr 2018 07:26 PM (IST)
24 मेधावी छात्रों को टैबलेट व 25-25 हजार की छात्रवृत्ति
24 मेधावी छात्रों को टैबलेट व 25-25 हजार की छात्रवृत्ति

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : देशभर के बजट प्राइवेट स्कूलों के संगठन नेशनल इंडिपेंडेंट स्कूल्स अलायंस (निसा) ने शनिवार को 24 मेधावी छात्रों को टैबलेट व 25-25 हजार रुपयों की छात्रवृत्ति प्रदान की है। निसा द्वारा देशभर के बजट स्कूलों में आयोजित हुए नेशनल एनालिटिकल एप्टिट्यूड टेस्ट (नैट) के सफल छात्रों को यह सम्मान दिया गया है।

कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित सम्मान समारोह में निसा ने 'निसा टू नासा' कार्यक्रम की आधारशिला भी रखी। जिसके तहत निसा 10 चयनित छात्रों को विशेष प्रशिक्षण के लिए विदेश भेजेगा। निसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि जगाने के लिए शुरू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्कूली छात्रों के लिए जितनी भी योजनाएं बनती हैं उनके केंद्र में या तो बड़े निजी स्कूलों के छात्र होते हैं या सरकारी स्कूलों के छात्र होते हैं। छोटे व बजट स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की अनदेखी की जाती है, जबकि निजी स्कूलों में पढ़ने वाले कुल छात्रों के 75 फीसद बजट स्कूलों में पढ़ते हैं।

chat bot
आपका साथी