हाई कोर्ट ने जेएनयू छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर मांगी रिपोर्ट

जासं, नई दिल्ली : हाई कोर्ट ने गत वर्ष दिसंबर में एमफिल-पीएचडी कोर्स में दाखिले को लेकर शैक्षणिक परि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 11:33 PM (IST)
हाई कोर्ट ने जेएनयू छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर मांगी रिपोर्ट
हाई कोर्ट ने जेएनयू छात्रों के खिलाफ कार्रवाई पर मांगी रिपोर्ट

जासं, नई दिल्ली : हाई कोर्ट ने गत वर्ष दिसंबर में एमफिल-पीएचडी कोर्स में दाखिले को लेकर शैक्षणिक परिषद की बैठक में जबर्दस्ती घुसने वाले जेएनयू के चार छात्रों के खिलाफ अंतिम जाच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। छात्र मुलायम सिंह, शकील अंजुम, दलीप कुमार और प्रशात कुमार को सजा देने के साथ ही दस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। उन्हें अगले समेस्टर के लिए पंजीकरण कराने की अनुमति नहीं दी गई थी। स्कॉलरशिप, लाइब्रेरी सुविधा और होस्टल ट्रासफर की सुविधा पर भी रोक लगा दी गई थी। इस फैसले को चुनौती देने वाली छात्रों की याचिका पर न्यायमूर्ति इदरमीत कौर ने सभी को जुर्माना भरने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि वे अपने अधिकारों और विवादों के प्रति पूर्वाग्रह के बिना अगले सेमेस्टर के लिए पंजीकरण कराएं। याचिका में कहा गया कि उनके पास जुर्माना भरने की हैसियत भी नहीं है क्योंकि वे गरीब परिवार से है। वहीं एक अन्य छात्र की ओर से दलील दी गई कि पंजीकरण पर रोक का आदेश अप्रत्याशित है।

chat bot
आपका साथी