6000 मेगावाट के पार पहुंची बिजली की मांग

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : तापमान बढ़ने के साथ दिल्ली में एक बार फिर से बिजली की मांग 6000 मेगावाट के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Jun 2017 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 14 Jun 2017 10:55 PM (IST)
6000 मेगावाट के पार पहुंची बिजली की मांग
6000 मेगावाट के पार पहुंची बिजली की मांग

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : तापमान बढ़ने के साथ दिल्ली में एक बार फिर से बिजली की मांग 6000 मेगावाट के पार पहुंच गई है। बुधवार को दोपहर ढाई बजे अधिकतम मांग 6024 मेगावाट दर्ज की गई। यदि मौसम का मिजाज ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में बिजली की खपत में और तेजी आएगी। इससे बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ेगी।

इस महीने की 6 तारीख को मांग रिकॉर्ड स्तर 6526 मेगावाट तक पहुंच गई थी, लेकिन मौसम में कुछ सुधार होने के बाद बिजली की खपत में कमी आ गई थी। अब एक बार फिर से इसमें तेजी आने लगी है। मंगलवार को अधिकतम मांग 5849 मेगावाट थी, जिसमें बुधवार को लगभग पौने 200 मेगावाट की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मांग बढ़ने से कई इलाके में बिजली कटौती भी शुरू हो गई है। मंगलवार शाम के समय लगभग 65 मेगावाट की कटौती हुई। पूर्वी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के कई इलाके में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

डिस्कॉम अधिकारियों का कहना है कि बिजली की कोई कमी नहीं है। मांग बढ़ने पर कुछ इलाकों में बिजली उपकरणों में खराबी होने की वजह से कटौती करनी पड़ती है।

chat bot
आपका साथी