डबल डेकर मालगाड़ी से होगी सामान की ढुलाई

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाने के लिए छोटे आकार की डबल डेकर मालगाड़ी चलाने की त

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 09:34 PM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 09:34 PM (IST)
डबल डेकर मालगाड़ी से 
होगी सामान की ढुलाई
डबल डेकर मालगाड़ी से होगी सामान की ढुलाई

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : माल ढुलाई की क्षमता बढ़ाने के लिए छोटे आकार की डबल डेकर मालगाड़ी चलाने की तैयारी है। 2 मार्च को रेल मंत्री सुरेश प्रभु इसकी शुरुआत करेंगे। इससे न सिर्फ माल ढुलाई की क्षमता बढ़ेगी बल्कि व्यापारियों को भी सुविधा होगी।

अधिकारियों ने बताया कि परंपरागत डबल डेकर मालगाड़ी इलेक्ट्रिक रूट पर नहीं चल सकती है। इस तरह की मालगाड़ी में कंटेनर की ऊंचाई साढ़े आठ से साढ़े नौ फीट होती है। इससे कंटेनर के ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिक वायर) से संपर्क में आने का खतरा बना रहता है। इसे ध्यान में रखते हुए छोटे आकार के कंटेनर तैयार किए गए हैं। इसकी ऊंचाई लगभग साढ़े छह फीट है। 40 फीट लंबी परंपरागत कंटेनर में 32 टन माल रखा जा सकता है। वहीं, छोटे आकार के डबल डेकर के दोनों कंटेनर में 54 टन माल की ढुलाई होगी। इस तरह से माल ढुलाई की क्षमता में लगभग 55 फीसद की बढ़ोतरी होगी। इस तरह की पहली डबल डेकर मालगाड़ी अंबाला से जामनगर के बीच चलाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी