सरकार ने की नई टैक्सी सर्विस की घोषणा

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को नई टैक्सी सर्विस की घोषणा कर दी। पहले इसे नैनो ट

By Edited By: Publish:Mon, 17 Aug 2015 10:25 PM (IST) Updated:Mon, 17 Aug 2015 10:25 PM (IST)
सरकार ने की नई टैक्सी सर्विस की घोषणा

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने सोमवार को नई टैक्सी सर्विस की घोषणा कर दी। पहले इसे नैनो टैक्सी सर्विस नाम दिए जाने पर विचार चल रहा था। लेकिन नैनो कार से इसका नाम मिलने के कारण अब इसे सिटी टैक्सी सर्विस नाम दिया गया है। इसके तहत आने वाली कार सफेद रंग की होंगी। खास बात यह है कि यह सेवा ओला और उबर टैक्सी सर्विस की तरह मोबाइल एप पर आधारित होगी। दिल्ली सरकार ने इसका किराया ऑटो के बराबर ही रखने की घोषणा की है। सेवा के शुरू होने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है।

परिवहन मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली सचिवालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में इस सर्विस की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सरकार जल्द ही सिटी टैक्सी नाम से मोबाइल एप आधारित टैक्सी सेवा शुरू करेगी। इस योजना को राज्य परिवहन प्राधिकरण की मंजूरी मिल गई है। उन्होंने बताया कि इस सर्विस में टैक्सी के लिए निर्धारित 750 सीसी की क्षमता की कारों की जगह 600 सीसी की कारें शमिल की जाएंगी। इसमें नैनो और रेवा आदि छोटी कारें शामिल होंगी। टैक्सी चालकों की आय बढ़ाने के लिए टैक्सी पर विज्ञापन लगाने की भी इजाजत दी जाएगी। इसके परमिट के लिए एक व्यक्ति को पाच हजार रुपये देने होंगे। समूह पंजीकरण के लिए 25000 रुपये की राशि देनी होगी। सभी वाहन कॉमर्शियल होंगे।

सेवा को सुरक्षित बनाएगी सरकार

ओला और उबर में महिलाओं के साथ हो चुकी घटनाओं से सबक लेते हुए दिल्ली सरकार ने इन टैक्सियों में दो बटन लगाने की घोषणा की है। इसमें एक पैनिक बटन होगा। जिसे दबाने पर जीपीएस के माध्यम से स्थानीय पुलिस को सूचना देगा। वहीं एक सायरन का बटन होगा। खुद को असुरक्षित महसूस करने पर यात्री यदि इस बटन को दबाएंगे तो वाहन में लगा सायरन जोर-जोर से बजने लगेगा। इससे आसपास के लोग सतर्क हो जाएंगे। दिल्ली सरकार ने ऑटो की तर्ज पर इसका किराया रखने की घोषणा की है। इसके तहत पहले दो किमी के लिए ऑटो की ही तरह 25 रुपये चुकाने होंगे। आगे की दूरी के लिए 10 रुपये प्रति किमी के हिसाब से पैसे देने होंगे।

chat bot
आपका साथी