विदेशी ठग दबोचा, 5 करोड़ के नकली डालर बरामद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : ई-मेल भेजकर लाखों रुपये के डालर देने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफो

By Edited By: Publish:Mon, 22 Jun 2015 07:27 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jun 2015 07:27 PM (IST)
विदेशी ठग दबोचा, 5 करोड़ 
के नकली डालर बरामद

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : ई-मेल भेजकर लाखों रुपये के डालर देने का झांसा देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ पहाड़गंज थाना पुलिस ने किया है। पुलिस ने दक्षिण अफ्रीका निवासी ठग को गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान इम्मेनुअल हेनरी के रूप में हुई है। उसके पास से 5 करोड़ रुपये कीमत के नकली डालर बरामद हुए हैं। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

मध्य जिले के पुलिस उपायुक्त परमादित्य ने बताया कि 20 जून को सूचना मिली थी कि पहाड़गंज के एक होटल में डालर का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का बदमाश मौजूद है। पहाड़गंज थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार की टीम ने छाप मारकर इम्मेनुअल हेनरी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 36 पैकेट नकली डालर बरामद हुए। पुलिस को ठग के शिकार हुए पीड़ित होटल में ही मिल गए। पीड़ित मारेल्ला वेंकटरमन आंध्र प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 में उनके पास एक विदेशी महिला का ईमेल आया था। उसने लिखा था कि वह कैंसर से पीड़ित है और अपनी 8.5 मिलियन डालर (85 लाख रुपये) की संपत्ति वह समाजसेवा करने वाले व्यक्ति को दान करना चाहती है। वेंकटरमन झासे में आ गए। महिला ने अपने वकील माइकल नेल्सन से संपर्क करा दिया। नेल्सन ने वेंकटरमन को बताया कि इतने डालर स्थानांतरित करने के लिए ट्रांसफर चार्ज, वैट व अन्य चार्ज के लिए 6 लाख रुपये जमा कराने होंगे। उन्होंने नेल्सन के बताए खातों में छह लाख रुपये जमा कर दिए। नेल्सन ने डालर देने के बहाने उन्हें दिल्ली बुलाया। दिल्ली आने पर आरोपी ने उनसे 20 जून को 67 हजार रुपये और ठग लिए। इसके बाद नेल्सन ने कहा कि उसका साथी इम्मेनुअल हेनरी होटल में उन्हें डालर देगा। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस को जानकारी दी। इम्मेनुअल हेनरी के होटल में आते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में इम्मेनुअल ने बताया कि वह कई बार भारत आ चुका है। गत वर्ष अक्टूबर में उसकी मुलाकात नेल्सन से हुई थी। उसने जल्द रुपया कमाने के लिए ठगी की बात कही थी। धंधे में काफी फायदा देख वह नेल्सन के गिरोह का सदस्य बन गया। नेल्सन ने उसे दिल्ली में एक व्यक्ति को नकली डालर देने के लिए बुलाया था। इसके बदले उसे आकर्षक इनाम देने की भी बात कही थी।

chat bot
आपका साथी