40 दुकानों की हुई नीलामी

जासं, नई दिल्ली : पिछले चार सालों से नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण अटकी 40 दुकानों को म

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 12:00 AM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 12:00 AM (IST)
40 दुकानों की हुई नीलामी

जासं, नई दिल्ली : पिछले चार सालों से नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण अटकी 40 दुकानों को मंगलवार को लाइसेंस फीस के आधार पर नीलाम किया गया। इनमें से एक दुकान की नीलामी अपेक्षा से अधिक रही और यह दिल्ली की सबसे ज्यादा किराया देने वाली दुकान बनी। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) ने मंगलवार को लाइसेंस फीस के आधार पर 40 दुकानों की नीलामी की। इन दुकानों की नीलामी से एनडीएमसी को प्रति वर्ष 3 करोड़ रुपये राजस्व की प्राप्ति होगी।

एनडीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि नीलाम हुई दुकानों में एक दुकान की बोली सात लाख रुपये लगी। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के पास स्थित यह दुकान 133 वर्ग फीट की है। दुकान में जगह अधिक होने के कारण हर बार नीलामी में इसे पसंद किया जाता रहा है। इस दुकान से 5260 रुपये प्रति वर्ग फीट का मूल्य प्राप्त होगा जो पूरी दिल्ली में किसी भी वाणिज्यिक परिसर से प्राप्त होने वाले किराए से अधिक है।

chat bot
आपका साथी