राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड से होगा मुफ्त इलाज

रणविजय सिंह, नई दिल्ली यदि आपके पास बीपीएल कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय खाद

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 11:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 11:47 PM (IST)
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड से होगा मुफ्त इलाज

रणविजय सिंह, नई दिल्ली

यदि आपके पास बीपीएल कार्ड नहीं है तो घबराने की जरूरत नहीं है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के तहत जारी किए जा रहे 'राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड' के जरिए भी आप दिल्ली में स्वास्थ्य सुविधाएं मुफ्त में हासिल कर सकते हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में बीते बुधवार को निर्देश जारी कर सभी अस्पतालों को बता दिया है कि अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड पर भी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (इडब्ल्यूएस) के लोगों का मुफ्त इलाज होगा। योजना के शुरू होने से दिल्ली में करीब 73 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव एससीएल दास द्वारा 16 दिसंबर को जारी निर्देश सभी सरकारी व निजी अस्पताल के निदेशकों व चिकित्सा अधीक्षकों को उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि दिल्ली के खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले के आयुक्त ने बताया है कि यहां 73 लाख लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड जारी किया जा रहा है। इन लोगों की सालाना आय एक लाख रुपये से कम है। गौरतलब है कि इससे पहले गत मई में खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता आयोग के आयुक्त ने दिल्ली सरकार के सभी विभागों के प्रमुख सचिवों व सचिवों को कहा था कि इडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत लोगों को मुफ्त शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाएं बीपीएल कार्ड व अंत्योदय अन्न योजना कार्ड पर दी जा रही हैं। दिल्ली में 17.68 लोगों के पास ही ये कार्ड हैं। जबकि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड 73 लाख लोगों को जारी किए जा रहे हैं। अब यही कार्ड बीपीएल व अंत्योदय अन्न योजना कार्ड की जगह मान्य होगा। इसलिए विभाग अपने कायदे-कानून में परिवर्तन करें। इस आदेश के मद्देनजर ही स्वास्थ्य विभाग ने नया निर्देश जारी किया है। दिल्ली के 43 निजी अस्पतालों में इडब्ल्यूएस श्रेणी के तहत गरीबों के मुफ्त इलाज की सुविधा है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में हृदय, न्यूरो आदि की बीमारियों में महंगी सर्जरी के लिए दिल्ली आरोग्य कोष से गरीबों को पांच लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। ऐसे मरीज राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कार्ड द्वारा सुविधा पाने के हकदार होंगे। हालांकि बीपीएल कार्ड पर भी मुफ्त इलाज होता रहेगा।

chat bot
आपका साथी