हत्या मामले में मेवाती गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : हत्या के मामले में पुलिस ने मेवाती गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 11:46 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 11:46 PM (IST)
हत्या मामले में मेवाती गैंग  के दो बदमाश गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : हत्या के मामले में पुलिस ने मेवाती गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान हरियाणा के पलवल जिला निवासी वसीम अकरम (24) व उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिला निवासी मोहम्मद सलाउद्दीन (24) के रूप में की गई है। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। दोनों ने गाय की चोरी का विरोध करने पर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

दक्षिणी दिल्ली जिला के पुलिस उपायुक्त मंदीप सिंह रंधावा के अनुसार, इसी वर्ष 23 फरवरी की रात करीब 11 बजे कुछ लोग लालकुआं स्थित एक डेरी में गायों की चोरी करने के इरादे से घुसे थे। बदमाश अपने साथ लाए टाटा-407 में गायों को लाद ही रहे थे, तभी पास के मकान की छत पर सोया रवि गायों की आवाज से जग गया और शोर मचाने लगा। तभी एक बदमाश ने रवि पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद बदमाश फरार हो गए। भागते समय बदमाशों ने और भी कई लोगों को घायल कर दिया था। बदमाशों का पकड़ने के लिए थाना पुल प्रहलादपुर के एसएचओ गोविंद चौहान के नेतृत्व में इंस्पेक्टर प्रभुदयाल व किशोर कुमार की टीम बनाई गई। सूचना पर पुलिस ने वसीम अकरम व सलाउद्दीन को आली गांव से गिरफ्तार कर लिया। दोनों पेशे से कसाई हैं और मवेशी चुराकर उन्हें काटते हैं। हत्या के इस मामले में सलाउद्दीन के साले कामिल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी