मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करने के दौरान लगी आग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मंदिर मार्ग थानाक्षेत्र के एनडीएमसी हाउसिंग कालोनी में शनिवार तड़के

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 11:29 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 11:29 PM (IST)
मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी  करने के दौरान लगी आग

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

मंदिर मार्ग थानाक्षेत्र के एनडीएमसी हाउसिंग कालोनी में शनिवार तड़के चोर द्वारा एक मोटरसाइकिल से पेट्रोल चोरी करने के दौरान उसमें आग लग गई। घटना में आसपास खड़ी तीन मोटरसाइकिलें व दो कारें जलकर खाक हो गई। कालोनी में रहने वाले लोगों का आरोप है कि पुलिस व फायर बिग्रेड को समय पर सूचना देने के बावजूद वे एक घंटा बाद मौके पर पहुंचे। तब तक गाड़ियां जल चुकी थीं। मंदिर मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना शनिवार तड़के तीन बजे की है। आरके आश्रम मार्ग के समीप एनडीएमसी हाउसिंग कांपलेक्स पालिका निकेतन है। यहां 40 फ्लैट बने हैं, जिसमें एनडीएमसी के टेक्नीकल स्टाफ परिवार के साथ रहते हैं। कालोनी के अंदर गाड़ियों को पार्क करने के लिए कई गैराज बने हैं। लेकिन उस पर एनडीएमसी के ठेकेदारों का कब्जा है। ठेकेदारों ने गैराज को अपना गोदाम बना रखा है। जिससे लोग कालोनी के इधर-उधर गाड़ियां खड़ी करते हैं। लोगों का कहना है कि रात को चोर मोटरसाइकिलों से पेट्रोल चोरी कर लेते हैं। शनिवार तड़के भी जब चोर एक मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल रहा था तब तेज धमाके के साथ मोटरसाइकिल में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास खड़ी तीन मोटरसाइकिलें व दो कारों को अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस का कहना है कि हो सकता है चोर ने पाइप खोलने के दौरान माचिस की तीली जलाई हो। जिससे मोटरसाइकिल में आग लग गई हो।

chat bot
आपका साथी