और सुहाना होगा मेट्रो का सफर

By Edited By: Publish:Mon, 20 May 2013 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 20 May 2013 01:04 AM (IST)
और सुहाना होगा मेट्रो का सफर

आशुतोष झा, नई दिल्ली

मेट्रो में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी। पहले व दूसरे चरण के दौरान तैयार छह मेट्रो लाइन में से तीन भीड़भाड़ वाले लाइन पर फरवरी 2014 तक सभी ट्रेन आठ कोच वाली दौड़ने लगेंगी। सबसे पहले लाइन संख्या दो (जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर) पर दौड़ रही छह कोच वाली ट्रेनों को आठ कोच वाली ट्रेनों में तब्दील किया जाएगा। फिर लाइन संख्या तीन (द्वारका से नोएडा) और उसके बाद लाइन संख्या चार (यमुना बैंक से वैशाली) पर दौड़ रही छह कोच वाली ट्रेनें जल्द ही अतीत की बात हो जाएगी।

तीनों मेट्रो लाइन पर फिलहाल चार कोच वाली ट्रेनें दौड़ रही हैं, उसे जुलाई तक छह कोच वाली मेट्रो में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके बाद सभी छह कोच वाली मेट्रो ट्रेन को आठ कोच में तब्दील करने की कवायद शुरू हो जाएगी। मेट्रो प्रवक्ता अनुज दयाल के अनुसार, तीनों लाइनों पर यात्री संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए काफी समय से कोशिश की जा रही थी कि आठ कोच वाली ट्रेनें ही चलाई जाएं। अब जाकर मेट्रो कोच निर्माता कंपनियों ने निर्धारित समय पर कोच उपलब्ध कराने का आश्वासन दे दिया है, इसलिए तीनों लाइन पर अगले साल फरवरी तक आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस बारे में पिछले दिनों संसद में भी जानकारी मांगी गई थी, जो हमने उपलब्ध करा दी।

मेट्रो अधिकारी बताते हैं कि अतिरिक्त कोच वाली मेट्रो चलाने की बात को लेकर डीएमआरसी ने सर्वे किया था। इसमें सबसे पहले जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर लाइन पर आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाने की जरूरत महसूस हुई। इसे देखते हुए डीएमआरसी ने पहले इस लाइन पर चलने वाली ट्रेन को आठ कोच से लैस करने का निर्णय लिया। यह भी ध्यान में रखा जाएगा कि सफल परिचालन के लिए न केवल ट्रैक पर नियमित अंतराल पर दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन की संख्या पर्याप्त हो। साथ ही डिपो में भी अतिरिक्त ट्रेन होना अनिवार्य है ताकि तकनीकी खराबी के चलते लाइन पर चलने वाली ट्रेनों की संख्या कम पड़ जाए तो अतिरिक्त ट्रेनों की सेवा ली जा सके। मेट्रो प्रवक्ता के अनुसार, बेड़े में शामिल होने वाली अतिरिक्त कोच का परीक्षण चल रहा है, महीने भर के परीक्षण के बाद इसे ट्रैक पर उतार दिया जाता है। मालूम हो कि पहले व दूसरे चरण के तहत तैयार मेट्रो स्टेशन पर अधिकतम आठ कोच वाली मेट्रो ट्रेन चल सकती है।

मेट्रो पर एक नजर

दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो का जाल - 190 किलोमीटर

कुल मेट्रो स्टेशन की संख्या - 135

प्रतिदिन यात्रियों की आवाजाही - 19-20 लाख

सभी लाइनों पर दौड़ने वाली मेट्रो ट्रेन की कुल संख्या - 160

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी