ICC World Cup 2019 BNG vs PAK: पाकिस्‍तान ने नहीं किया है ये काम, बांग्‍लादेश को माननी पड़ी आईसीसी की बात

ICC Cricket World Cup 2019 BNG vs PAK वर्ल्‍ड कप के 43वें मैच में बांग्‍लादेश के खिलाड़ी नई जर्सी के साथ पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अंतिम मैच की लड़ाई लड़ने उतरे हैं।

By Rizwan MohammadEdited By: Publish:Fri, 05 Jul 2019 04:36 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jul 2019 04:36 PM (IST)
ICC World Cup 2019 BNG vs PAK: पाकिस्‍तान ने नहीं किया है ये काम, बांग्‍लादेश को माननी पड़ी आईसीसी की बात
ICC World Cup 2019 BNG vs PAK: पाकिस्‍तान ने नहीं किया है ये काम, बांग्‍लादेश को माननी पड़ी आईसीसी की बात

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 BNG vs PAK: वर्ल्‍ड कप के 43वें मैच में बांग्‍लादेश के टाइगर्स नई जर्सी के साथ पाकिस्‍तान के खिलाफ अपने अंतिम मैच की लड़ाई लड़ने उतरे हैं। बांग्‍लादेश के लिए यह पहला मौका है जब उसे अपनी नियमित हरी जर्सी को बदला है। बांग्‍लादेश के खिलाड़ी रेड टीशर्ट और ग्रीन ट्राउजर पहनकर मैच खेल रहे हैं।

इंग्‍लैंड और वेल्‍स में खेले जा रहे 12वें वर्ल्‍ड कप में शुक्रवार यानी आज लंदन के लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर बांग्‍लादेश का मुकाबला पाकिस्‍तान से हो रहा है। इस वर्ल्‍ड कप में इन दोनों टीमों का यह अंतिम मुकाबला है और सेमीफाइनल में पहुंचने का अंतिम मौका भी। अंकतालिका में पाकिस्‍तान 5वें स्‍थान पर काबिज है तो वहीं बांग्‍लादेश 7वें स्‍थान पर है। इस मुकाबले के लिए बांग्‍लादेश की टीम को अपनी नियमित हरी जर्सी को बदलना पड़ा है। इससे पहले वर्ल्‍ड कप में भारत, श्रीलंका समेत कई टीमों ने अपनी नियमित जर्सी की जगह दूसरे कलर की जर्सी पहनी है।

क्‍यों बदली जा रही जर्सी
मैदान पर एक जैसे कलर की जर्सी पहनकर खेलने वाले प्‍लेयर्स को दर्शक आसानी से पहचान सकें और मैदान पर कलर कॉम्बिनेशन बना रहे, इस बात का ध्‍यान रखते हुए आईसीसी ने इस बार के वर्ल्‍ड कप में एक टीम को जर्सी बदलने को बाध्‍य किया हुआ है। आईसीसी के नियमों के तहत एक जैसे कलर की जर्सी वाली दो टीमों के बीच मैच होने पर किसी एक टीम को अपनी जर्सी का कलर बदलना होता है। आईसीसी के मुताबिक ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि दर्शकों को मुश्किल का सामना न करना पड़े।

New kit, same celebration 🤭 😘#CWC19 | #PAKvBAN | #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/p8NZYMvsUX

— Cricket World Cup (@cricketworldcup) July 5, 2019

किस टीम को बदलनी पड़ती है जर्सी
राउंड रॉबिन विधि के तहत खेले जा रहे इस वर्ल्‍ड कप में दो टीमों में से कौन सी टीम अपनी नियमित जर्सी की जगह दूसरी जर्सी पहनेगी इस बात का निर्णय आईसीसी की रूल्‍स एंड रेगुलेशन कमेटी तय करती है। सिर्फ मेजबान टीम इंग्‍लैंड को यह अधिकार है कि वह अपनी जर्सी अपने अनुसार चाहे तो बदल सकता है या नहीं। आईसीसी उसे बाध्‍य नहीं कर सकता है। जबकि, अन्‍य टीमों में से आईसीसी जिस टीम को जर्सी बदलने को कहेगी उस टीम को उसका पालन करना होगा।

Red and green, our national flag colours, have always been reflected in jerseys of @BCBtigers over the years. So very sad this is no longer so. Mr Papon May smile but I suspect many in Bangladesh are upset and angry. Good luck to the Tigers though for #ICCworldcup2019. https://t.co/HA6iennxJ1" rel="nofollow

— Saber H Chowdhury (@saberhc) April 29, 2019

अब तक किन टीमों ने बदली जर्सी
वर्ल्‍ड कप अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है। शनिवार को दक्षिण अफ्रीका और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच अंतिम लीग मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दो सेमीफाइनल और फिर फाइनल मुकाबला होगा। टूर्नामेंट के अब तक के सफर में वर्ल्‍ड कप में हिस्‍सा ले रहीं आधी टीमें अपनी जर्सी बदल चुकी हैं। अब तक भारत, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, अफगानिस्‍तान और बांग्‍लादेश अपनी जर्सी बदल चुके हैं। जबकि, इंग्‍लैंड, ऑस्‍ट्रेलिया, पाकिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज और न्‍यूजीलैंड को अपनी जर्सी नहीं बदलनी पड़ी है।  

The red jersey is looking better than the green one..— বাঙালি #PakistanMurdabad 💣💥🇵🇰 (@AbhiBachpan) July 5, 2019

Marks out of 🔟 for Bangladesh's kit today? 🤔#CWC19 | #PAKvBAN | #RiseOfTheTigers pic.twitter.com/91ybBmXFj5— ICC (@ICC) July 5, 2019

chat bot
आपका साथी