कानपुर में चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से बस 6 विकेट दूर भारत

तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चौथे दिन का खेल जारी है। दूसरी पारी में भारत ने 5 विकेट पर 377 रन बनाए और इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पारी की घोषणा कर दी।

By sanjay savernEdited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 09:15 AM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 05:14 PM (IST)
कानपुर में चौथे दिन का खेल खत्म, जीत से बस 6 विकेट दूर भारत

कानपुर। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चौथे दिन का खेल खत्म हो गया है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 93 रन बना लिए है। न्यूज़ीलैंड की टीम को अब इस टेस्ट को जीतने के लिए 341 रन और चाहिए। चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में भारत ने 5 विकेट पर 377 रन बनाए और इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने पारी की घोषणा कर दी। भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड को जीतने के लिए 434 रन का लक्ष्य दिया था।

इस भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट में किए हैं 200 शिकार, देखें तस्वीरें

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। टीम का पहला विकेट महज 2 रन पर ही गिर गया। ओपनर गप्टिल को अश्विन ने शून्य के स्कोर पर कैच आउट करवाया। गप्टिल का कैच मुरली विजय ने लपका। लाथम को अश्विन ने अपना दूसरा शिकार बनाया और महज 2 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। अश्विन ने अपना तीसरा शिकार विलियमसन को बनाया। उन्होंने विलियमसन को 25 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। रॉस टेलर 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ल्यूक रोंची (38) और सेंटनर (8) रन बनाकर खेल रहे हैं।

भारतीय बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन

दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहला झटका भारतीय ओपनर बल्लेबाज लोकेश राहुल के रूप में लगा जिनको ईश सोढ़ी ने 38 रन पर कैच आउट करवाया। राहुल का कैच रॉस टेलर ने पकड़ा। भारत को दूसरा झटका मुरली विजय के तौर पर लगा। कमाल की फॉर्म में चल रहे मुरली को सैंटनर ने 76 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। दूसरे विकेट के लिए मुरली और पुजारा ने 133 रनों की साझेदारी की। कप्तान विराट कोहली दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे। उन्हें क्रेग ने ईश सोढ़ी के हाथों 18 रन पर कैच आउट करवाया। पुजारा ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया और 78 रन बनाए। वो ईश सोढ़ी का शिकार बने। रहाणे को सैंटनर ने 40 रन पर कैच आउट किया। रोहित शर्मा 68 जबकि रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे।

हैंसी क्रोन्ये: वो क्रिकेटर जो कम उम्र में छोड़ गए दुनिया

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी