BAN W vs IND W: शेफाली के अर्धशतक से जीती भारतीय टीम, तीसरे टी20 में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 3-0 की बनाई अजेय बढ़त

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट गंवाकर 121 रन बनाकर 7 विकेट से मैच जीत लिया। शेफाली अर्धशतक जड़ा। भारत ने पांच टी20 मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Thu, 02 May 2024 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 May 2024 10:48 PM (IST)
BAN W vs IND W: शेफाली के अर्धशतक से जीती भारतीय टीम, तीसरे टी20 में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में 3-0 की बनाई अजेय बढ़त
भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जीती सीरीज

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय महिला गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद शेफाली वर्मा के अर्धशतक से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20I में जीत दर्ज कर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने तीसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट मात दी। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 118 रन का लक्ष्य दिया था। भारत ने 121 रन बनाकर मैच जीता।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बांग्लादेश की तरफ से सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने 25 गेंद पर 39 रन की पारी खेली। कप्तान निगार सुल्ताना ने 28 रन का योगदान दिया। इन उम्दा पारियों के बावजूद बांग्लादेश ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 117 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राधा यादव ने 22 रन देकर दो विकेट चटकाए। रेणुका ठाकुर, पूजा वस्त्राकर और श्रेयंका पाटिल को एक-एक विकेट मिला।

भारत को मिली थी तेज शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को शेफाली और स्मृति ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावर प्ले में बिना विकेट खोए 59 रन जोड़े। स्मृति ने मारूफा अख्तर जबकि शेफाली ने फारिहा त्रिशना पर चौके से खाता खोला। शेफाली ने शोरिफा खातून का स्वागत तीन चौकों के साथ किया जबकि नाहिदा अख्तर पर भी लगातार तीन चौके मारे।

शेफाली ने जड़ा छठवां टी20I अर्धशतक

शेफाली ने फाहिमा खातून की गेंद पर एक रन के साथ नौवां अर्धशतक पूरा किया, लेकिन अगले ओवर में रितु मोनी को उन्हीं की गेंद पर कैच दे बैठीं। आउट होने से पहले शेफाली ने 38 गेंद पर 51 रन की पारी खेली। स्मृति ने राबेया पर पारी का पहला छक्का जड़ा, लेकिन नाहिदा की गेंद पर फाहिमा के हाथों लपकी गई। मंधाना ने 42 गेंद पर 47 रन बनाए। टीम को जीत के लिए 5.5 ओवर में 18 रन की दरकार थी और टीम ने डी हेमलता (09) का विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024: कोहली को लेकर क्या बोले अगरकर? स्ट्राइक रेट के सवाल पर छूट गई Rohit Sharma की हंसी

chat bot
आपका साथी