मलिंगा की उस एक गलती की वजह से मुंबई ने गंवा दिया मैच

धाकड़ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भले ही चार विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आइपीएल-7 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए हों लेकिन मैच में फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसी गलती की जो मैच का टर्निग पोइंट साबित हुआ और मुंबई हार गया। खुद मलिंगा ने भी मैच के बाद इस चूक को

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 11:40 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 01:35 PM (IST)
मलिंगा की उस एक गलती की वजह से मुंबई ने गंवा दिया मैच

अबु धाबी। धाकड़ तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भले ही चार विकेट लेकर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए आइपीएल-7 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साबित हुए हों लेकिन मैच में फील्डिंग के दौरान उन्होंने एक ऐसी गलती की जो मैच का टर्निग पोइंट साबित हुआ और मुंबई हार गया। खुद मलिंगा ने भी मैच के बाद इस चूक को माना और उन्होंने यह बात स्वीकारी कि मुंबई उनकी उस एक गलती की वजह से ही हारा।

दरअसल, मैच के 14वें ओवर में पोलार्ड की चौथी गेंद पर जैक कैलिस ने शॉर्ट फाइन लेग की तरफ एक शॉट खेला। गेंद सीधे वहां खड़े फील्डर मलिंगा के हाथों में गई। ना तो गेंद में रफ्तार थी और ना ही दिशा में कोई बदलाव, गेंद ठीक कमर से ऊपर सीधे मलिंगा के हाथों में आ रही थी लेकिन उन्होंने ये कैच छोड़ दिया। उस समय कैलिस 34 रन बनाकर खेल रहे थे और अंत में कैलिस ने ही 72 रनों की शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने। उस दौरान मनीष पांडे के साथ उनकी साझेदारी भी खड़ी हो रही थी, लेकिन उस एक छूटे हुए कैच ने दोनों बल्लेबाजों को दूसरे विकेट के लिए 131 रनों की शानदार साझेदारी खड़ी करने का भी मौका दे दिया।

मलिंगा ने अपनी इस चूक को मानते हुए मैच के बाद कहा, 'हमने शुरुआती 10 ओवर अच्छे फेंके लेकिन उसके बाद हमारी पकड़ कमजोर दिखने लगी। हमारी टीम ने जैक्स कैलिस और मनीष पांडे को एक बड़ी साझेदारी खड़ी करने का मौका दिया और बाद में उन्होंने उसको कुछ महंगे ओवरों में तब्दील भी कर दिया। जिस एक अहम चीज की वजह से हमने मैच गंवा दिया वो था मेरे द्वारा छोड़ा गया कैलिस का कैच। उस समय कैलिस 34 रन पर ही थे।'

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी