रिवर्स स्विंग : हर हाल में टिकना होगा सहवाग को

[वसीम अकरम] दिल्ली डेयरडेविल्स को अभी अपना जीत का खाता खोलना बाकी है। हर हार के साथ वे और अधिक कमजोर नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए दिल्ली किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही होगी। अगर उसने अपनी हार का क्रम नहीं तोड़ा तो उनकी टीम काफी पहले ही टूर्नामेंट को अलविदा कह सकती है। वहीं सुपरकिंग्स पुणे के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबक लेते हुए यहां बढि़या प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे होंगे।

By Edited By: Publish:Thu, 18 Apr 2013 03:10 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2013 03:10 PM (IST)
रिवर्स स्विंग : हर हाल में टिकना होगा सहवाग को

[वसीम अकरम] दिल्ली डेयरडेविल्स को अभी अपना जीत का खाता खोलना बाकी है। हर हार के साथ वे और अधिक कमजोर नजर आ रहे हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए दिल्ली किसी चमत्कार की उम्मीद कर रही होगी। अगर उसने अपनी हार का क्रम नहीं तोड़ा तो उनकी टीम काफी पहले ही टूर्नामेंट को अलविदा कह सकती है। वहीं सुपरकिंग्स पुणे के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबक लेते हुए यहां बढि़या प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहे होंगे।

कप्तान महेला जयवर्धने को दिल्ली की हार का यह सिलसिला रोकने के लिए कुछ बदलाव करने होंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के खिलाफ मंगलवार को टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, लेकिन फिर भी मुकाबले को सुपर ओवर तक ले जाने में सफल रहे। हालांकि वहां भी इसे जीत में बदलने में नाकामयाब ही रहे। दिल्ली डेयरडेविल्स को नए सिरे से ताजा नजरिए की जरूरत है और इसके लिए उन्हें थोड़ा जोखिम भी उठाना होगा। वीरेंद्र सहवाग इस खेल के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से हैं। उन्हें खुद में यह आत्मविश्वास भरना होगा कि वह टीम को इस संकट से निकाल सकते हैं।

अपना विकेट फेंकने की बजाय उन्हें पिच पर लंबे समय तक टिकने की कोशिश करनी चाहिए। टीम में मोर्नी मोर्केल एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो अपनी तेजी और उछाल से विपक्षी बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेलने की क्षमता रखते हैं। इरफान पठान को अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है और उसमें कुछ विविधता लाने की भी।

वहीं, चेन्नई सुपरकिंग्स के पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। अगर हम पिछले रिकॉर्ड को देखें तो स्पष्ट रूप से उन्हें दिल्ली पर बढ़त हासिल है। रवींद्र जडेजा एक संपूर्ण क्रिकेटर के तौर पर सामने आए हैं और उन्होंने कई आश्चर्यजनक प्रदर्शन भी किए हैं। युवा खिलाडि़यों से भरी टीम में उत्साह की भी कोई कमी नहीं है। भले ही चेन्नई पूरी तरह लय हासिल नहीं कर सकी है, लेकिन फिर भी उन्हें दिल्ली से जीतने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। इस प्रारूप में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी क्षमता से हम सभी वाकिफ हैं। हालांकि मैं फिरोजशाह कोटला की पिच पर उन्हें टीम में कुछ बदलाव करते देखना पसंद करूंगा। निश्चित रूप से अभी सही टीम संयोजन हासिल करने के लिए काफी मुकाबले बाकी हैं। (टीसीएम)

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी