जीत के साथ विदाई चाहेंगे वारियर्स

प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सौरव गांगुली की कप्तानी वाली पुणे वारियर्स आईपीएल-5 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को घरेलू स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। वारियर्स की कोशिश जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेने की होगी, जबकि प्ले आफ में अपनी जगह बना चुकी नाइटराइडर्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम [20 अंक] को पछाड़ने की होगी।

By Edited By: Publish:Fri, 18 May 2012 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 18 May 2012 11:40 PM (IST)
जीत के साथ विदाई चाहेंगे वारियर्स

पुणे। प्ले आफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सौरव गांगुली की कप्तानी वाली पुणे वारियर्स आईपीएल-5 के अपने अंतिम लीग मुकाबले में शनिवार को घरेलू स्टेडियम में कोलकाता नाइटराइडर्स से भिड़ेगी। वारियर्स की कोशिश जीत के साथ इस टूर्नामेंट से विदा लेने की होगी, जबकि प्ले आफ में अपनी जगह बना चुकी नाइटराइडर्स की कोशिश इस मुकाबले को जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर चल रही दिल्ली डेयरडेविल्स टीम [20 अंक] को पछाड़ने की होगी।

गौतम गंभीर की कप्तानी वाली नाटराइडर्स ने अब तक 15 मैचों से 19 अंक जुटाए हैं और तालिका में वह दूसरे स्थान पर है, जबकि वारियर्स ने इतने ही मैचों में आठ अंक जुटाए हैं और वह तालिका में आठवें स्थान पर है। वारियर्स को पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 45 रनों से हराया था, जबकि नाइटराइडर्स ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 32 रनों से मात दी थी।

इस मुकाबले में वारियर्स के लिए खोने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में वह खुलकर खेलना चाहेगी और इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट से अपनी विदाई जीत के साथ करना चाहेगी। उसकी बल्लेबाजी सौरव गांगुली, जेसी राइडर, रॉबिन उथप्पा, कैलम फर्गूसन और हरफनमौला स्टीवन स्मिथ पर निर्भर करेगी, जबकि तेज गेंदबाजी में आशीष नेहरा से अधिक उम्मीदें होंगी।

नाइटराइडर्स की कोशिश जीत के साथ प्ले आफ में शीर्ष दो स्थान में बने रहने की होगी। उसकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी संतुलित है। गंभीर आगे बढ़कर बल्ले से योगदान देकर टीम को प्रेरित कर रहे हैं। विस्फोटक ब्रैंडन मैक्कुलम, विश्वसनीय कालिस भी टीम में शामिल हैं। स्पिनर सुनील नारायन बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। तेज गेंदबाजी के अगुआ ब्रेट ली पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे, लेकिन वह इस मैच में वापसी कर सकते हैं।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी