LSG vs RR: Sanju Samson का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, RR को जीत दिलाने के बाद किया कुछ ऐसा...

राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को लखनऊ सुपरजायंट्स पर जीत दिलाने के बाद जोरदार जश्‍न मनाया। संजू सैमसन ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 44वें मैच में 33 गेंदों में सात चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 71 रन की पारी खेली। संजू की पारी के दम पर राजस्‍थान रॉयल्‍स ने लखनऊ को 6 गेंदें शेष रहते सात विकेट से पटखनी दी।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Publish:Sun, 28 Apr 2024 10:17 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2024 10:17 AM (IST)
LSG vs RR: Sanju Samson का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला, RR को जीत दिलाने के बाद किया कुछ ऐसा...
संजू सैमसन ने जीत के बाद जोरदार जश्‍न मनाया

HighLights

  • सैमसन ने लखनऊ के खिलाफ 33 गेंदों में नाबाद 71 रन की पारी खेली
  • सैमसन ने लखनऊ पर राजस्‍थान को जीत दिलाने के बाद जोरदार जश्‍न मनाया
  • राजस्‍थान रॉयल्‍स अपना अगला मैच 2 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगा

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान संजू सैमसन ने शनिवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद जोरदार जश्‍न मनाया। अपने शांत व्‍यवहार के लिए पहचाने जाने वाले सैमसन ने इकाना स्‍टेडियम पर छक्‍का जड़कर राजस्‍थान की जीत पर मुहर लगाई और जीत का जोरदार जश्‍न मनाया।

संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के 44वें मैच में केवल 33 गेंदों में सात चौके और चार छक्‍के की मदद से नाबाद 71 रन बनाए। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कप्‍तान की पारी के दम पर लखनऊ सुपरजायंट्स को एक ओवर शेष रहते सात विकेट से पराजित किया। इसके बाद संजू सैमसन ने आक्रामक अंदाज में जीत का जश्‍न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैला।

Best Sanju Samson celebration ever. 💗🔥 pic.twitter.com/AfHH2PI68u

— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 27, 2024

लखनऊ में जीत के मायने यह रहे कि राजस्‍थान रॉयल्‍स ने आईपीएल में इकाना स्‍टेडियम पर सर्वश्रेष्‍ठ रन चेज किया। सैमसन को उनकी उम्‍दा पारी के लिए प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के दम पर सैमसन ऑरेंज कैप की दौड़ में केएल राहुल से आगे निकल गए हैं। वह अब विराट कोहली से पीछे हैं। राजस्‍थान रॉयल्‍स के कप्‍तान ने 9 मैचों में 77 की औसत से 385 रन बनाए।

यह भी पढ़ें: ‘एक पल को हमें लगा वो जीत…’, Sanju Samson ने राजस्थान की ‘रॉयल जीत’ के बाद अपनी प्लानिंग का किया खुलासा

प्‍लेऑफ के करीब पहुंचे रॉयल्‍स

बता दें कि लखनऊ सुपरजायंट्स ने शनिवार को पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 196 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने 19 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल किया। यह राजस्‍थान रॉयल्‍स की 9 मैचों में 8वीं जीत रही और वो प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने के करीब पहुंच गई है। उल्‍लेखनीय है कि राजस्‍थान रॉयल्‍स एकमात्र टीम है, जिसने मौजूदा सीजन में सिर्फ एक मैच गंवाया है।

राजस्‍थान रॉयल्‍स का अगला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से 2 मई को होगा। रॉयल्‍स के रणबांकुरे इस मुकाबले को जीतकर प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने का ठप्‍पा अपने ऊपर लगाना चाहेंगे। मौजूदा सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स प्‍लेऑफ में क्‍वालीफाई करने वाली पहली टीम भी बन जाएगी।

सेलेक्‍टर्स को मिली चेतावनी

संजू सैमसन ने मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन करके आगामी टी20 वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय टीम में अपने चयन की दावेदारी पेश की है। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने 9 मैचों में 77 की औसत से 385 रन बनाए। सोशल मीडिया पर सैमसन का सेलिब्रेशन देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि उम्‍मीद करते हैं कि सैमसन की यह चीख सेलेक्‍टर्स के कानों में गूंजेगी और उन्‍हें वर्ल्‍ड कप टिकट जरूर मिलेगा।

यह भी पढ़ें: 'उससे गेंदबाजी करवाने में हुई देरी...' किस तुरुप के इक्के की बात कह गए KL Rahul, हार के बाद जताया अफसोस

chat bot
आपका साथी