KKR vs MI Prediction XI: इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकते हैं शामिल, कप्तान और उप-कप्तान बदल देंगे आपकी किस्मत

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में फैंस विकेटकीपर के रूप में फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। साथ ही ईशान किशन को भी रख सकते हैं। वहीं प्रमुख बल्लेबाजों के रूप में सूर्यकुमार यादव तिलक वर्मा रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकते हैं। कप्तान सुनील नारायण को बना सकते हैं।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Sat, 11 May 2024 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 11 May 2024 08:00 AM (IST)
KKR vs MI Prediction XI: इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में कर सकते हैं शामिल, कप्तान और उप-कप्तान बदल देंगे आपकी किस्मत
कोलकाता नाइटराइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच भिड़ंत

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का 60वां लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन केकेआर और एमआई के बीच ये दूसरा मैच होगा। पहले मुकाबले में कोलकाता ने मुंबई को 24 रन से हराया था।

अब मुंबई इंडियंस उस हार का बदला लेना चाहेगी। पिछले मुकाबले में सूर्यकुमार का बल्ला चला था और नाबाद शतक जड़ा था। प्वाइंट्स टेबल में जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने 11 मैच में 8 जीत दर्ज कर प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी है। वहीं, मुंबई इंडियंस इस सीजन प्लेऑफ की रेस से होने वाली पहली टीम हो सकती है।

फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं विकेटकीपर

कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले की ड्रीम 11 टीम में फैंस विकेटकीपर के रूप में फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं। साथ ही ईशान किशन को भी रख सकते हैं। वहीं, प्रमुख बल्लेबाजों के रूप में सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और वेंकटेश अय्यर को मौका दे सकते हैं।

सुनील नारायण को बना सकते हैं कप्तान

इसके अलावा वेंकटेश अय्यर का बल्ला आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है। इस मुकाबले के लिए ड्रीम 11 टीम में कप्तान के रूप में सुनील नारायण को चुन सकते हैं, जिन्होंने अब तक इस सीजन बल्ले से जहां 461 रन बनाए हैं तो गेंद से भी 14 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: KL Rahul पर सरेआम भड़कने वाले संजीव गोयनका को Mohammed Shami ने लताड़ा, कहा- शर्मनाक, बात करने का...

KKR vs MI प्रीडिक्शन

विकेटकीपर- ईशान किशन, फिल सॉल्ट

बल्लेबाज- अंगकृष राघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, सूर्यकुमार (उप-कप्तान), तिलक वर्मा

ऑलराउंडर- आंद्रेल रसेल, सुनील नारायण (कप्तान)

गेंदबाज- वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह

डिस्क्लेमर- इस खबर में सुझाए गए नामों पर पाठक अपने विकेकानुसार फैसला लें। जागरण ने इस खबर के माध्यम से सूचना देने का काम किया। पाठक स्वयं अपने ज्ञान के आधार पर टीम का चुनाव करें। जागरण किसी भी तरह के दावों का समर्थन नहीं करता है।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में किस नंबर पर बैटिंग करें Virat Kohli? सौरव गांगुली ने फैक्‍ट पेश करते हुए दिया ये जवाब

chat bot
आपका साथी