LSG vs RR: 'उससे गेंदबाजी करवाने में हुई देरी...' किस तुरुप के इक्के की बात कह गए KL Rahul, हार के बाद जताया अफसोस

राजस्थान रॉयल्स से मिली 7 विकेट की हार से लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल निराश दिखे। उनके अनुसार मैच में 20 से 25 और रन बनाने चाहिए थे। वहीं राजस्थान की पारी के दौरान रवि बिश्नोई से पहले गेंदबाजी न करवा पाने का केएल राहुल ने अफसोस जताया। यही नहीं केएल राहुल ने राजस्थान टीम के बल्लेबाजों की तारीफ भी की।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Publish:Sun, 28 Apr 2024 06:30 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2024 06:30 AM (IST)
LSG vs RR: 'उससे गेंदबाजी करवाने में हुई देरी...' किस तुरुप के इक्के की बात कह गए KL Rahul, हार के बाद जताया अफसोस
केएल राहुल ने हार के बाद जताया अफसोस। फोटो- सोशल मीडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2024 के 44वें मुकाबले में आमने-सामने हुईं। यह मैच इकाना स्टेडियम में खेला गया। दोनों टीमों के बीच इस सीजन यह दूसरा मुकाबला था। राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स ने इस मुकाबले को 7 विकेट से जीत लिया। टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए। संजू सैमसन ने 71 रन और ध्रुव जुरेल ने 52 रन की नाबाद पारियां खेलीं। हार के बाद लखनऊ के कप्तान केएल राहुल निराश दिखे।

'20-25 रन और बनाने चाहिए थे'

मैच के बाद केएल राहुल ने कहा, हमें भले ही बढ़िया शुरुआत नहीं मिली थी, लेकिन मेरे और दीपक के बीच अच्छी साझेदारी हुई, लेकिन हमें 20-25 रन और बनाना चाहिए था। अब यह काफी हद तक क्लियर हो गया है कि जो टीम सबसे ज्यादा सिक्स मारती है, वही मैच जीतती है। हम ज्यादा सिक्स मारने के बारे में मीटिंग में बात नहीं करते, लेकिन अभ्यास के दौरान रेंज हिटिंग करने का प्रयास करते हैं।

यह भी पढ़ें- LSG vs RR: IPL में KL Rahul ने रचा इतिहास, क्रिस गेल और विराट कोहली की खास लिस्ट में हुए शामिल

रवि बिश्नोई से गेंदबाजी न करवा पाने का अफसोस

राहुल ने आगे कहा, आज के मैच के दौरान हमने चर्चा की थी कि विपक्षी टीम में कुछ ऐसे बल्लेबाज हैं, जहां हम अमित मिश्रा को या लेग स्पिनरों का प्रयोग कर सकते हैं। हम इस सोच के साथ उतरे थे कि रवि को पहले हाफ के बाद गेंदबाजी देंगे, लेकिन रन निकलते जा रहे थे। इसी कारण से मैं रवि को सही समय पर गेंदबाजी नहीं करवा पाया और उन्हें गेंदबाजी देने में देरी हो गई।

यह भी पढ़ें- LSG vs RR: इकाना में चमके राजस्थान के ध्रुव, 31 गेंद पर जड़ा IPL करियर का पहला अर्धशतक; पिता को किया सैल्यूट

chat bot
आपका साथी