2015 विश्व कप से पहले टी20 चैंपियनशिप कराने पर भड़के यूसुफ

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुहम्मद यूसुफ ने 2015 आइसीसी विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी)

By Edited By: Publish:Tue, 16 Sep 2014 02:01 PM (IST) Updated:Tue, 16 Sep 2014 02:20 PM (IST)
2015 विश्व कप से पहले टी20 चैंपियनशिप कराने पर भड़के यूसुफ

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मुहम्मद यूसुफ ने 2015 आइसीसी विश्व कप से पहले राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप कराने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को आड़े हाथों लिया है।

यूसुफ ने कहा, 'मुझे इसका कोई मतलब नजर नहीं आता कि ऐसे समय पर टी20 टूर्नामेंट क्यों आयोजित किया जा रहा है जब हमे विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ मात्र तीन टी20 मैच ही खेलने हैं। बेहतर होता कि वनडे टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता न कि टी20 टूर्नामेंट का क्योंकि विश्व कप से पहले हमे ज्यादा से ज्यादा वनडे मैच खेलने हैं।' गौरतलब है कि पाकिस्तान में 17 से 28 सितंबर के बीच कराची में राष्ट्रीय टी20 टीम का आयोजन किया जाएगा जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम यूएई जाएगी जहां पर वो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी