ICC ने कर दिया ऐलान, इस टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया

World Cup 2019 Semi Finals ICC ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम होगी।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 01:55 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 07:04 AM (IST)
ICC ने कर दिया ऐलान, इस टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया
ICC ने कर दिया ऐलान, इस टीम से सेमीफाइनल में भिड़ेगी टीम इंडिया

नई दिल्ली, जेएनएन। ICC Cricket World Cup 2019 Semi Finals: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वर्ल्ड कप 2019 के पहले सेमीफाइनल में भारत के सामने कौन सी टीम होगी। वर्ल्ड कप 2019 के सभी लीग मैच समाप्त होने के बाद अंकतालिका की टॉप की चार टीमों की स्थिति साफ हो गई है। टीम इंडिया ने 9 में से 7 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में शीर्ष पर अपना लीग चरण समाप्त किया है। 

आइसीसी के नियमों के मुताबिक वर्ल्ड कप 2019 की प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया को इसी अंकतालिका में चौथे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ सेमीफाइनल खेलना होगा। इस तरह भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड की टीम के साथ होना है। ऐसे में पहला सेमीफाइनल मंगलवार 9 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में भारतीय समयानुसार 3 बजे से खेला जाएगा। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, वर्ल्ड कप 2019 के लीग स्टेज में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच बारिश की वजह से रद हुआ था। ऐसे में दोनों टीमों का सामना नहीं हो पाया है। हालांकि, वार्मअप मैच में न्यूजीलैंड के हाथों टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन, अब भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी खासकर रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह फॉर्म में हैं जो किसी भी टीम को मात दे सकते हैं।  

वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल्स की वेन्यू और टाइमिंग

वर्ल्ड कप 2019 का पहला सेमीफाइनल

भारत बनाम न्यूजीलैंड

भारतीय समयानुसार समय - दोपहर 3 बजे से 

दिन और तारीख -  मंगलवार, 9 जुलाई 2019 

मैदान - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 

वर्ल्ड कप 2019 का दूसरा सेमीफाइनल

ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड 

भारतीय समयानुसार समय - दोपहर 3 बजे से

दिन और तारीख - गुरुवार, 11 जुलाई 2019

मैदान - एजबेस्टन, बर्मिंघम 

वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल

पहला सेमीफाइनल विजेता बनाम दूसरा सेमीफाइनल विजेता

भारतीय समयानुसार समय - दोपहर 3 बजे से 

दिन और तारीख - रविवार, 14 जुलाई  2019 

मैदान-  लॉर्ड्स (होम ऑफ क्रिकेट), लंदन

chat bot
आपका साथी