टेस्ट रैंकिंग में 15वीं पायदान से विदा हुए महेला जयवर्धने

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर का अंत आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर रहकर किया।

By Edited By: Publish:Tue, 19 Aug 2014 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 19 Aug 2014 05:42 PM (IST)
टेस्ट रैंकिंग में 15वीं पायदान से विदा हुए महेला जयवर्धने

दुबई । श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर का अंत आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में 15वें स्थान पर रहकर किया।

दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 149 टेस्ट मैच खेले और 11,814 रन बनाए। वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में सातवें स्थान पर हैं। अपने आखिरी टेस्ट मैच में इस 37 वर्षीय बल्लेबाज ने चार और 54 रन की पारी खेली जिससे वह तालिका में एक पायदान नीचे खिसक गए। जयवर्धने नवंबर 2009 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद में 275 रन की पारी खेलने के बाद नंबर एक बल्लेबाज बन गए थे। यह उनका 109वां टेस्ट मैच था जिसमें उन्होंने करियर में सर्वाधिक 883 रेटिंग अंक भी हासिल किए थे। इस तरह से वह आईसीसी सर्वकालिक टेस्ट चैंपियनशिप रेटिंग की सूची में 39वें स्थान पर काबिज हैं।

यह स्टार बल्लेबाज अपने करियर में पहली बार अगस्त 2000 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलंबो में तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद शीर्ष दस में पहुंचा था। वह नवंबर 2009 में अपने साथी कुमार संगकारा को हटाकर शीर्ष पर पहुंचे थे, लेकिन केवल आठ दिन तक नंबर एक रह पाए। भारत के गौतम गंभीर ने तब उन्हें शीर्ष से हटाया था।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी