सीएसके की खिताबी जीत पर खिलाड़‍ियों ने क्या कहा...

सीएसके ने चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 8 विकेटों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

By Jagran News NetworkEdited By: Publish:Sun, 05 Oct 2014 12:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 Oct 2014 10:11 AM (IST)
सीएसके की खिताबी जीत पर खिलाड़‍ियों ने क्या कहा...

बेंगलुरू। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 8 विकेटों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। सीएसके दूसरी बार चैंपियंस लीग चैंपियन बना और इस सफलता पर उसके खिलाड़‍ियों ने खुलकर अपने विचार व्यक्त किए।

"हमारे लिए यह शानदार मैच था। टॉस जीतना अच्छा रहा जिससे विरोधी गेंदबाजों को मुश्किलें आईं। हमने शुरुआत अच्छी नहीं की और फील्डिंग भी उम्दा नहीं थी। फाइनल में हमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है।" - महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, सीएसके)

"हम सभी को एक-दूसरे पर फख्र होना चाहिए। अभी यह सफर पूरा नहीं हुआ है, बल्कि शुरू हुआ है। अगले साल हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे।" -गौतम गंभीर (कप्तान, केकेआर)

हम तीन साल से इंतजार कर रहे थे। हमें खुशी है कि वह मौका आ गया। मैं सीएसके के प्रशंसकों का शुक्रगुजार हूं कि हम जीते या हारे, वे हमारा समर्थन करते हैं। इसकी वजह से हम बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान में उतरते हैं। - रवींद्र जडेजा

यह कठिन स्कोर था। गेंद टर्न भी हो रही थी, लेकिन सुरेश रैना ने जबर्दस्त पारी खेली। टीम में कई सीनियर खिलाड़ी है जिनसे काफी कुछ सीखने को मिलता है। - फॉफ डु प्लेसिस

इस बड़े मैच (फाइनल) को लेकर मैं थोड़ा नर्वस था, वैसे यह अच्छी बात है क्योंकि इसकी वजह से आपके पैर जमीन पर रहते हैं। - मोहित शर्मा

हम 2010 में यह ट्रॉफी जीत चुके हैं, लेकिन उसके बाद से लंबा समय हो गया था। रैना मनमाफिक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और इच्छानुसार छक्के लगा रहे थे। - रविचंद्रन अश्विन

इस पिच पर गेंद को टर्न मिल रही थी लेकिन रैना ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की पारी खेली। उन्होंने दिखा दिया कि क्यों उन्हें टी-20 प्रारूप में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी कहा जाता है। - ब्रैंडन मॅक्कुलम

यह मेरे मुंबई से यहां आना अच्छा परिवर्तन रहा। यह एक ऐसी सर्वश्रेष्ठ टीम है, जहां यदि कोई एक खिलाड़ी असफल होता है तो दूसरा सफल होकर उसकी कमी को पूरा कर देता है। - ड्‍वेन स्मिथ

यह बहुत महत्वपूर्ण जीत है। हमारी टीम में तीन अंतरराष्ट्रीय कप्तान मौजूद है और उनकी वजह से युवा खिलाड़‍ियों को काफी कुछ सीखने को मिलता है। - सैम्युअल बद्री

chat bot
आपका साथी