दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ ये युवा तेज गेंदबाज

वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 30 जुलाई से होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अंडर-19 के तेज गेंदबाज जोसेफ अलजारी को टीम में शामिल किया।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 10:40 AM (IST) Updated:Fri, 29 Jul 2016 08:28 AM (IST)
दूसरे टेस्ट के लिए वेस्टइंडीज टीम में शामिल हुआ ये युवा तेज गेंदबाज

किंग्सटन। वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ 30 जुलाई से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए अंडर19 के तेज गेंदबाज जोसेफ अलजारी को टीम में शामिल किया है। इस खिलाड़ी के अलावा वेस्टइंडीज टीम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके बाद वेस्टइंडीज टीम 14 सदस्यीय हो गई है।

जोसेफ ने सीनियर स्तर पर अभी तक सिर्फ 12 मैच खेले हैं जिनमें 8 प्रथम श्रेणी मैच शामिल है। इसमें उन्होंने 24 विकेट हासिल किए हैं। जोसेफ ने इस वर्ष फरवरी में वेस्टइंडीज को बांग्लादेश में अंडर-19 विश्व कप खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। वे टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से तीसरे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

वेस्टइंडीज टीम

जेसन होल्डर (कप्तान), क्रैग ब्रैथवेट, राजेंद्र चंद्रिका, मार्लोन सैमुअल्स, डैरेन ब्रावो, जर्मेन ब्लैकवुड, रोस्टन चेज, शेन डॉवरिच, कार्लोस ब्रैथवेट, देवेंद्र बिशू, शेनोन गेब्रिएल, लियोन जॉनसन, मिगुएल कमिंस, अल्जारी जोसेफ।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी