कोहली-फॉकनर में फिर हुई थी छींटाकशी, इस बार कोहली ने पूछा ये सवाल

भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और जेम्स फॉकनर के बीच हुई कहासुनी ने काफी सुर्खियां बटोरी थींं। उस मैच में फॉकनर का जवाब कोहली ने खास अंदाज में दिया था लेकिन ये सफर थमा नहीं, अब खुलासा हुआ है कि कैनबरा में हुए चौथे वनडे के दौरान

By ShivamEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2016 10:31 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2016 07:54 AM (IST)
कोहली-फॉकनर में फिर हुई थी छींटाकशी, इस बार कोहली ने पूछा ये सवाल

सिडनी। भारत-ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न वनडे मैच के दौरान विराट कोहली और जेम्स फॉकनर के बीच हुई कहासुनी ने काफी सुर्खियां बटोरी थींं। उस मैच में फॉकनर का जवाब कोहली ने खास अंदाज में दिया था लेकिन ये सफर थमा नहीं, अब खुलासा हुआ है कि कैनबरा में हुए चौथे वनडे के दौरान भी इनके बीच मैदान पर कुछ हुआ था। इस बार मस्ती करने वाले खुद कोहली ही थे।

मेलबर्न वनडे के दौरान जब फॉकनर ने कोहली को उकसाने की कोशिश की थी तो कोहली ने शानदार अंदाज में फॉकनर को जवाब देते हुए कहा था कि, 'मैंने अपनी जिंदगी में कई बार तुम्हारी गेंदों की धुनाई की है, जाओ गेंदबाजी करो।' जबकि कैनबरा वनडे के दौरान फॉकनर को उकसाने की जरूरत नहीं पड़ी। इस मैच में विराट पहले से ही आक्रमक अंदाज में नजर आ रहे थे और मैच में फॉकनर की 16 गेंदों पर उन्होंने 29 रन भी जड़े। ऑस्ट्रेलियाई अखबार 'पर्थ नाओ' ने खुलासा किया है कि इसी बीच जब एक बार कोहली को रन आउट करने से फॉकनर चूक गए तो कोहली ने चुटकी लेते हुए फॉकनर से पूछा कि क्या वो नींद में हैं?

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वैसे कोहली ने अब तक फॉकनर के साथ हुई इस पूरी छींटाकशी को बहुत हल्के में ही लिया है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर फैंस से बातचीत के दौरान इस बारे में खुलकर बात करते हुए कहा कि विपक्षी टीम को इस तरह की चीजों का पूरा अधिकार है, बस ये सीमित दायरे में रहना चाहिए।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी