वॉन ने कुक को लिया आड़े हाथ, कहा छीन ली जाए कप्तानी

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ मौजूदा लॉ‌र्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक की 'खराब रणनीति' की आलोचना की है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से उनकी कप्तानी छीनने पर विचार करने को कहा है। वॉन ने 'डेली टेलीग्राफ' में अपने लेख में लिखा, 'हम कुक के साथ ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जब

By Edited By: Publish:Mon, 21 Jul 2014 12:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jul 2014 09:24 AM (IST)
वॉन ने कुक को लिया आड़े हाथ, कहा छीन ली जाए कप्तानी

लंदन। पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ मौजूदा लॉ‌र्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक की 'खराब रणनीति' की आलोचना की है और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से उनकी कप्तानी छीनने पर विचार करने को कहा है।

वॉन ने 'डेली टेलीग्राफ' में अपने लेख में लिखा, 'हम कुक के साथ ऐसी स्थिति में पहुंच गए हैं जब वह क्रिकेट का लुत्फ नहीं उठा रहे हैं। ईसीबी के लिए यह कहना आसान है कि वह उसे कप्तान बनाए रखेंगे लेकिन उसे देखना होगा कि टीम और कुक के लिए क्या अच्छा है।'

पूर्व कप्तान ने कहा कि इंग्लैंड की स्थिति भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मजबूत होनी चाहिए थी, लेकिन खराब रणनीति के कारण मैच में मेजबान टीम दबाव में है। कुक मुश्किल समय से गुजर रहे हैं। टीम उनके मार्गदर्शन में पिछले नौ मैचों में जीत दर्ज करने में विफल रही है और वह स्वयं भी 26 पारियों से शतक नहीं बना पाए हैं।

लॉ‌र्ड्स में भारतीय टीम एतिहासिक जीत से छह विकेट दूर

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी