आखिरी के 5 ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का बुरा हाल, धौनी-विराट नहीं जिता पाए ट्रॉफी

Team India in ICC tournaments टीम इंडिया ने आइसीसी के आखिरी 5 टूर्नामेंट में एक भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Wed, 10 Jul 2019 08:20 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jul 2019 08:40 PM (IST)
आखिरी के 5 ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का बुरा हाल, धौनी-विराट नहीं जिता पाए ट्रॉफी
आखिरी के 5 ICC टूर्नामेंट में टीम इंडिया का बुरा हाल, धौनी-विराट नहीं जिता पाए ट्रॉफी

नई दिल्ली, जेएनएन। Team India in ICC tournaments: बुधवार 10 जुलाई को भारतीय टीम के करोड़ों फैंस को उस समय झटका लगा जब टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2019 से सफर समाप्त हो गया। टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप के 12वें सीजन के पहले सेमीफाइनल में 18 रन से हार मिली। वर्ल्ड कप 2019 के लीग फेज में सबसे ज्यादा मैच जीतने के साथ अंकतालिका में टॉप पर रहने वाली टीम इंडिया हार के साथ सफर खत्म किया है।

आपको जानकर हैरानी होगी कि बीते 5 साल से टीम इंडिया ने पांच आइसीसी टूर्नामेंट गंवाए हैं। इनमें दो वनडे विश्व कप, दो टी20 विश्व कप और एक आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी शामिल है। इस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली रहे हैं। धौनी ने जहां 2013 के बाद के तीन टूर्नामेंट गंवाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने आखिरी के दो बड़े टूर्नामेंट में हार झेली है, जिसमें एक चैंपिंयस ट्रॉफी और मौजूदा वर्ल्ड कप शामिल है। 

टीम इंडिया के आखिरी 5 ICC टूर्नामेंट 

टी20 वर्ल्ड कप 2014: फाइनल में हार - कप्तान एमएस धौनी

वनडे वर्ल्ड कप 2015: सेमीफाइनल में हार - कप्तान एमएस धौनी

टी20 वर्ल्ड कप 2016: सेमीफाइनल में हार - कप्तान एमएस धौनी

चैंपियंस ट्रॉफी 2017: फाइनल में हार - कप्तान विराट कोहली

वनडे वर्ल्ड कप 2019: सेमीफाइनल में हार - कप्तान विराट कोहली

आपकी जानकारी के लिए बता दें टीम इंडिया ने आखिरी आइसीसी टूर्नामेंट एमएस धौनी की कप्तानी में खेला। साल 2013 में इंग्लैंड में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी टीम इंडिया ने जीती थी। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को फाइनल में हराया था। इससे पहले साल 2011 के वर्ल्ड कप में एमएस धौनी की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार विश्व विजेता बनी थी। 

chat bot
आपका साथी