तमीम और शाकिब के शानदार शतक, 400 रन पार पहुंचा बांग्लादेश

सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और मध्यक्रम के बल्लेबाज शाकिब अल हसन के शानदार शतकों की बदौलत बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मेजबान टीम ने 53 रन पर जिंबाब्वे का एक विकेट झटककर

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 05 Nov 2014 10:14 AM (IST) Updated:Wed, 05 Nov 2014 10:20 AM (IST)
तमीम और शाकिब के शानदार शतक, 400 रन पार पहुंचा बांग्लादेश

खुलना (बांग्लादेश)। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल और मध्यक्रम के बल्लेबाज शाकिब अल हसन के शानदार शतकों की बदौलत बांग्लादेश ने जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में 433 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद मेजबान टीम ने 53 रन पर जिंबाब्वे का एक विकेट झटककर मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। जिंबाब्वे अभी भी 380 रन पीछे और उसके नौ विकेट शेष है। मंगलवार का खेल खत्म होने पर हैमिल्टन मसकादजा 15 और बरिन चेरी 21 रन पर खेल रहे थे। सिकंदर राजा 11 रन बनाकर इस्लाम का शिकार बने।

इससे पहले बांग्लादेश ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 193 रन से आगे खेलना शुरू किया। तमीम (109) और शाकिब (137) ने चौथे विकेट के लिए 132 रन की साझेदारी निभाई। तमीम ने अपने पांचवें टेस्ट शतक के लिए 332 गेंदें खेली और दस चौके लगाए। तमीम ने चार साल बाद कोई शतक लगाया। वहीं शाकिब ने तीसरे शतक के लिए 180 गेंदों का सामना कर 18 चौके और दो छक्के जड़े। इनके अलावा टी इस्लाम ने 32, महमुदुल्लाह ने 56 और मोमिनुल हक ने 35 रन बनाए।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी