केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के बीच आज होगी फाइनल की जंग, कौन बनेगा चैंपियन

शाम सात बजे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मुकाबला शुरु होगा। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच होगी खिताब जीतने की जंग।

By Viplove KumarEdited By: Publish:Sun, 01 Dec 2019 01:37 PM (IST) Updated:Sun, 01 Dec 2019 01:37 PM (IST)
केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के बीच आज होगी फाइनल की जंग, कौन बनेगा चैंपियन
केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के बीच आज होगी फाइनल की जंग, कौन बनेगा चैंपियन

नई दिल्ली, जेएनएन। आज शाम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की टी20 लीग सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम के दो धुरंधर जो टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए जंग कर रहे हैं मैदान पर आमने सामने होंगे। तमिलनाडु की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और ओपनिंग की दावेदारी ठोकने वाले केएल राहुल।

शाम सात बजे सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए मुकाबला शुरु होगा। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच होगी खिताब जीतने की जंग। दोनों ही टीम में वैसे तो दिग्गजों की भरमार है लेकिन यहां असल टक्कर केएल राहुल और दिनेश कार्तिक के बीच देखने को मिलेगी जो अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले अपनी छाप छोड़ने को बेताब हैं।

राहुल ने सेमीफाइनल में महज 21 गेंद पर अर्धशतक बनाया था। ऐसे में दिनेश कार्तिक के सामने उनको रोकना सबसे बड़ी चुनौती होगी। तमिलनाडु की तरफ से सबसे ज्यादा रन कार्तिक ने ही बनाए हैं। कर्नाटक ने सेमीफाइनल में 194 रन के बड़े स्कोर को महज 15 ओवर में पीछा कर जीत हासिल की थी। 

कर्नाटक की बल्लेबाजी आक्रामक

देवदूत पडीकल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे जैसे आक्रामक बल्लेबाज कर्नाटक की टीम में हैं। देवदूत के अलावा बाकी तीनों बल्लेबाजों के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का काफी अनुभव है। फाइनल में इनसे निपटना तमिलनाडु के गेंदबाजों के लिए मुश्किल होगा।  

देवदूत पर रहेगी नजर

कर्नाटक के देवदूत टूर्नामेंट के टॉप स्कोर्र हैं। 11 मैच में 5 अर्धशतक और एक शतक की मदद से 548 रन बनाए हैं। तमिलनाडु के लिए सबसे ज्यादा कप्तान कार्तिक ने बनाए हैं। 11 मैच में कार्तिक ने 281 रन बनाए हैं।

कर्नाटक की टीम

मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, देवदूत पडीकल, मनीष पांडे, करुण नायर, रोहन कदम, कृष्णप्पा गौतम, वी कौशिक, श्रेयस गोपाल, अभिमन्यू मिथुन, रोनित मोरे

तमिलनाडु की टीम

हरि निशांत, आर अश्विन, वॉशिंटन सुंदर, दिनेश कार्तिक (कप्तान), बाबा अपराजित, विजय शंकर, शाहरुख खान, एम सिद्धार्थ, एम अश्विन, साई किशोर, टी नटराजन

chat bot
आपका साथी