पापा रैना और बेटी ग्रेसिया का ये मस्ती भरा अंदाज देख दंग रह जाएंगे आप

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना फिलहाल क्रिकेट से छुट्टियों पर चल रहे हैं। आपको बता दें कि रैना आइपीएल9 सीजन के दौरान पिता बने हैं

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 08:11 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 02:54 PM (IST)
पापा रैना और बेटी ग्रेसिया का ये मस्ती भरा अंदाज देख दंग रह जाएंगे आप

नई दिल्ली।भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना फिलहाल क्रिकेट से दूर छुट्टियों पर चल रहे हैं। आपको बता दें कि रैना आइपीएल9 सीजन के दौरान पिता बने हैं।जिस कारण रैना आइपीएल को बीच में छोड़कर चले गये थे।

रैना फिलहाल अपनी बेटी ग्रेसिया के साथ समय बिता रहे हैं। रैना को जिंबाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। जिसके बाद वो अपनी पत्नी के पास नीदरलैंड चल गए ।

Life is complete with my #angel #myworld #life#peace #Gracia

A photo posted by SR Raina (@sureshraina3) on Jun 28, 2016 at 3:10am PDT

रैना ने अपनी बेटी के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट की है। जिसमें ग्रेसिया पापा रैना के पेट पर सोती हुई नजर आ रही हैं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी