आइपीएल में ब्रावो ने हासिल की विशेष उपलब्धि, कई रिकॉर्ड्स बने

सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल-9 में शुक्रवार को यहां गुजरात लायंस को लो स्कोरिंग मैच में पांच विकेट से हरा दिया।

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Sat, 07 May 2016 09:27 AM (IST) Updated:Sat, 07 May 2016 10:19 AM (IST)
आइपीएल में ब्रावो ने हासिल की विशेष उपलब्धि, कई रिकॉर्ड्स बने

नई दिल्ली। भुवनेश्वर कुमार की शानदार गेंदबाजी के बाद शिखर धवन की संयमित पारी से सनराइजर्स हैदराबाद ने आइपीएल-9 में शुक्रवार को यहां गुजरात लायंस को लो स्कोरिंग मैच में पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में ड्वेन ब्रावो ने विशेष उपलब्धि हासिल की तो कई और रिकॉर्ड्स बने। आइए नजर डालते हैं-

14 गेंद ली गुजरात ने पहला रन बनाने के लिए। आइपीएल इतिहास में सबसे धीमी शुरुआत। पिछला रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम। 2011 में पंजाब के खिलाफ 10 गेंद ली थी पहला रन बनाने के लिए।


4 मेडन ओवर एसआरएच के गेंदबाजों ने किए इस आइपीएल में- एक टीम के लिए सबसे अधिक। 2 मेडन भुवनेश्वर तथा मुस्ताफिजुर रहमान और आशीष नेहरा ने एक-एक मेडन ओवर किया।


32.33 की औसत से गुजरात ने पिछले तीन मैचों में पॉवरप्ले में रन बनाए। इसमें उनका स्कोर रहा- 36, 35, 26। इससे पहले के तीन मैचों में पॉवरप्ले में गुजरात का स्कोर था- 72, 71, 72।
1 पारी में मॅक्कुलम के स्ट्राइक रेट 36.84 से कम की पारी ओपनर ने आइपीएल में खेली न्यूनतम 15 गेंदों के आधार पर। द्रविड़ का स्ट्राइक रेट 31.35 था जब 2011 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ उन्होंने 16 गेंदों में 5 रन बनाए थे।
300वां टी-20 मैच खेला ड्वेन ब्रावो ने। ऐसा करने वाले वह सिर्फ दूसरे क्रिकेटर हैं। साथ ही यह आइपीएल में ब्रावो का सौवां मैच था। तीसरे विदेशी खिलाड़ी बने आइपीएल में 100 खेलने वाले।
1 ही गेंदबाज हैं जिसने 10 या अधिक विकेट लिए, लेकिन एक पारी में तीन विकेट नहीं ले सका। मुस्ताफिजुर रहमान ऐसे एकमात्र गेंदबाज। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर दो विकेट लेना है।
11 बाउंड्री (तीन छक्के और आठ चौके) गुजरात लायंस ने लगाई इस मैच में, जो मौजूदा आइपीएल में पूरे 20 ओवर खेलने के बाद सबसे कम बाउंड्री लगाने के मामले में दूसरी टीम बन गई हैं।
111 कुल रन बनाए दोनों टीमों ने पहले 10 ओवरों में। यह इस आइपीएल में दो टीमों के पहले 10 ओवर में बने सबसे कम रन हैं। गुजरात लायंस ने 54 जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने 57 रन बनाए।
03 विकेट मेडन ओवर फेंक चुके हैं धवल कुलकर्णी इस आइपीएल में। अन्य किसी गेंदबाज ने ऐसा एक से ज्यादा बार नहीं किया। कुल आठ मेडन फेंके हैं अब तक टूर्नामेंट में।
03 लगातार मैच हार चुकी है गुजरात लायंस। उसे अपने पहले सात मैचों में सिर्फ एक हार मिली थी।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी