गांगुली ने किया खुलासा, जमकर निकाली अपनी पुरानी भड़ास

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आज पुराने खुलासे करते हुए अपनी भड़ास निकाली है और कुछ बेबाक बयान भी दे डाले हैं।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 21 Jun 2016 04:54 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jun 2016 11:14 AM (IST)
गांगुली ने किया खुलासा, जमकर निकाली अपनी पुरानी भड़ास

कोलकाता। भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने अपने ही अंदाज में पुराने दिनों की भड़ास निकाली है। गौरतलब है कि गांगुली और भारत के पू्र्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ग्रेग चैपल की अनबन किसी से छुपी नहीं थी। वही ग्रेग चैपल जिनकी वजह से न सिर्फ गांगुली को कप्तानी गंवानी पड़ी थी बल्कि उनका करियर भी तहस-नहस हो गया था। आज गांगुली बीसीसीआइ की उस सलाहकार समिति के सदस्य हैंं जो टीम इंडिया का नया कोच चुनने जा रही है। ऐसे में गांंगुली ने अपने बेबाक बयान से कई चीजें साफ कर दी हैं।

- निकाली भड़ास, मानी वो गलती

गांगुली के मुताबिक उन्होंने ही टीम का कप्तान रहते हुए उन दिनों में ग्रेग चैपल के नाम की सिफारिश की थी लेकिन उनको क्या पता था कि वो ऑस्ट्रेलियाई कोच उनकी और टीम की दशा बिगाड़ देगा। अब जब आज नया कोच चुनने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है तो गांगुली कहते हैं, 'एक समय था जब नया कोच चुनने की जिम्मेदारी मेरे ऊपर थी। मुझे लगता है उस समय (2005 में चैपल का चयन) मैंने सब कुछ गलत कर दिया था। आज एक बार फिर मेरे कंधों पर वही जिम्मेदारी है। उस समय मैंने चैपल का इंटरव्यू लिया था लेकिन वो सही साबित होता नहीं दिखा। मुझे उम्मीद है कि इस बार मेरा चयन सही होगा, वो जो भी हो। अच्छी बात ये हैै कि मुझे इस बार सचिन, वीवीएस (लक्ष्मण), बीसीसीआइ सचिव (अजय शिर्के) और बोर्ड अध्यक्ष (अनुराग ठाकुर) का साथ मिला है। हम मिलकर एक सही इंसान को चुनेंगे।'

- मैंने भी कोच बनने के बारेे में सोचा था

कोच के तौर पर अपने नाम की चर्चा पर गांगुली ने कहा, 'इमानदारी से कहूं तो तकरीबन ढाई साल पहले मैं अपने बारे में इस दिशा में सोच रहा था कि क्या मुझे ये काम (कोचिंग) करना चाहिए। अब आज मैं उसी पद के लिए चयन कर रहा हूं। जिंदगी ऐसी ही है। मैंने कोई इंटरव्यू नहीं दिया, उम्मीद है कि एक दिन दूंगा। जिंदगी में किसी चीज की गारंटी नहीं होती। किसी को नहीं पता कि एक या दो साल बाद क्या होगा। किसी को क्या पता था कि मैं कैब (क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल) का प्रमुख बनूंगा और टी20 विश्व कप फाइनल की मेजबानी करूंगा। जिंदगी ऐसी ही है, आपको उसके साथ तालमेल बिठाना होता है।'

Pics: टी-20 पदार्पण में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले टॉप 10 गेंदबाज

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी