आइपीएल के दौरान कुछ इस तरह से अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाया स्टेन ने

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि आइपीएल में बाहर बैठने के दौरान उन्होंने नेट्‍स पर कुछ ट्रिक्स (दांव) विकसित किए। गुजरात लॉयंस द्वारा अनुबंधि‍त किए गए स्टेन को आइपीएल-9 में अधिकांश समय बाहर बैठना पड़ा था। टीम ने ब्रैंडन मैकुलम, एरोन फिंच, ड्‍वेन ब्रावो और ड्‍वेन स्मिथ

By sanjay savernEdited By: Publish:Wed, 01 Jun 2016 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 01 Jun 2016 07:44 PM (IST)
आइपीएल के दौरान कुछ इस तरह से अपनी गेंदबाजी को और धारदार बनाया स्टेन ने

लंदन। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि आइपीएल में बाहर बैठने के दौरान उन्होंने नेट्स पर कुछ ट्रिक्स (दांव) विकसित किए।
गुजरात लॉयंस द्वारा अनुबंधित किए गए स्टेन को आइपीएल-9 में अधिकांश समय बाहर बैठना पड़ा था। टीम ने ब्रैंडन मैकुलम, एरोन फिंच, ड्वेन ब्रावो और ड्वेन स्मिथ को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। स्टेन ने कहा- 'इस वर्ष मुझे अधिकांश समय बाहर बैठना पड़ा, लेकिन मैंने इस समय का सदुपयोग कर अपनी गेंदबाजी को धारदार बनाया। मैंने बाहर बैठकर मैच देखे, इस दौरान मुझपर बेहतर प्रदर्शन कर मैच जीतने का दबाव नहीं था। मैंने समय का अच्छा इस्तेमाल किया और कई नए दांव आजमाए, जिससे मेरी गेंदबाजी बेहतर हुई।'
स्टेन अब इंग्लिश काउंटी ग्लेमोर्गन की तरफ से 6 मैच खेलेंगे। उन्होंने कहा- मैं इन दिनों बहुत तेज गेंदबाजी कर रहा हूं और पूरी तरह फिट महसूस कर रहा हूं। मैं मैच खेलने के लिए बेताब हूं। मुझे वेस्टइंडीज दौरे के लिए आराम दिया गया है और मोर्ने मॉर्केल द. अफ्रीकी टीम में शामिल किए गए है। इस वजह से मैं काउंटी मैच खेलने को बेकरार हूं।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी