कोहली का अनुष्का से मिलना छोटा मुद्दा: शुक्ला

आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को आइपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने के मामले में किसी किस्म का नोटिस नहीं भेजा गया है।

By ShivamEdited By: Publish:Tue, 19 May 2015 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 10:04 PM (IST)
कोहली का अनुष्का से मिलना छोटा मुद्दा: शुक्ला

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। आइपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला का कहना है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली को आइपीएल मैच के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने के मामले में किसी किस्म का नोटिस नहीं भेजा गया है।

शुक्ला ने कहा कि अगर एंटी करप्शन सिक्योरिटी यूनिट (एसीएसयू) से उन्हें कोई शिकायत मिलती है तो नोटिस भेजने पर विचार किया जा सकता है। विराट का मुद्दा बहुत ही छोटा है। ये एक तकनीकी गलती है, लेकिन मीडिया उसे बढ़ा चढ़ाकर पेश कर रहा है। अगर एसीएसयू रिपोर्ट भेजता है तो हम विराट से बात करेंगे, लेकिन अब तक कोई नोटिस नहीं भेजा गया है।

आइपीएल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रविवार को बारिश के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आइपीएल मैच में रुकावट आ गई थी। इसके बाद विराट और क्रिस गेल वापस पवेलियन लौट गए, लेकिन कुछ ही देर बाद वीआइपी बॉक्स के पास बने कॉरीडोर में विराट कोहली को अनुष्का के साथ देखा गया। तकनीकी रूप से उस समय तक मैच खत्म नहीं हुआ था, क्योंकि मैच के खत्म होने का एलान नहीं हुआ था। इसके अलावा खिलाडि़यों को उनके लिए आरक्षित जगह छोड़ने और लोगों से मिलने की अनुमति नहीं होती है, इसलिए अनुष्का से विराट का मिलने जाना सीधे तौर पर एंटी करप्शन सिक्योरिटी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी