न्यूजीलैंड दौरे का खराब अंत, अंतिम टी20 भी हारा विंडीज

वेस्टइंडीज का न्यूजीलैंड दौरा खराब अंदाज में शुरू हुआ था और उसी अंदाज में खत्म भी हुआ। टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार, फिर वनडे सीरीज में किसी तरह 2-2 से बराबरी और फिर टी20 सीरीज में भी पूरी तरह ढेर। दो टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 2-0 से ये सीरीज भी अपने नाम क

By Edited By: Publish:Wed, 15 Jan 2014 05:10 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jan 2014 05:22 PM (IST)
न्यूजीलैंड दौरे का खराब अंत, अंतिम टी20 भी हारा विंडीज

वेलिंग्टन। वेस्टइंडीज का न्यूजीलैंड दौरा खराब अंदाज में शुरू हुआ था और उसी अंदाज में खत्म भी हुआ। टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार, फिर वनडे सीरीज में किसी तरह 2-2 से बराबरी और फिर टी20 सीरीज में भी पूरी तरह ढेर। दो टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे व अंतिम मैच में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराकर 2-0 से ये सीरीज भी अपने नाम कर ली।

अंतिम टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 5 विकेट खोते हुए 160 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। वेस्टइंडीज की तरफ से दिनेश रामदीन (नाबाद 55) अर्धशतक जड़कर अपनी टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनके अलावा आंद्रे फ्लेचर ने 36 गेंदों पर 40 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से एडम मिल्ने ने 2 जबकि मैक्लेंघन और मैकुलम ने 1-1 विकेट हासिल किया।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 19 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को हासिल कर लिया। कीवी टीम की तरफ से ल्यूक रोंची ने 28 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को जीत हासिल कराई। रोंची के अलावा रॉस टेलर ने 41 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। रोंची को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। वेस्टइंडीज की तरफ से होल्डर, नरेन और रसेल ने 2-2 विकेट हासिल किए। इसी के साथ कीवी टीम ने टी20 सीरीज में 2-0 से खिताब हासिल किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी