रिटायरमेंट के बाद एमएस धौनी फिल्मों में कर सकते हैं ये काम

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कभी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। इसके बाद वे क्या करने वाले हैं किसी को पता नहीं।

By Vikash GaurEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 04:30 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 04:30 PM (IST)
रिटायरमेंट के बाद एमएस धौनी फिल्मों में कर सकते हैं ये काम
रिटायरमेंट के बाद एमएस धौनी फिल्मों में कर सकते हैं ये काम

नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी कभी भी क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं। साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बीच सीरीज में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धौनी अब टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट को भी अलविदा कह सकते हैं। हालांकि, इसके बाद एमएस धौनी क्या करने वाले हैं किसी को पता नहीं, लेकिन एक बात तय है कि धौनी इनवेस्टमेंट करना जानते हैं।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप, वनडे वर्ल्ड कप और आइसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जिताने वाले एमएस धौनी अब फिल्मी दुनिया में कदम रख सकते हैं। एमएस धौनी के कई दोस्त फिल्म इंडस्ट्री में हैं। ऐसे में उनके लिए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे खुले हुए हैं। बताया तो यहां तक जाता है कि एमएस धौनी की रुचि फिल्मों में काफी है। इस वजह से एमएस धौनी कुछ इनवेस्टमेंट इस फील्ड में भी कर सकते हैं। 

धौनी के करीबियों की मानें तो वे रिटायरमेंट के बाद फिल्म प्रोड्यूसर बन सकते हैं। गौरतलब है कि एमएस धौनी के जिंदगी पर आधारित बायोपिक फिल्म 'एमएस धौनी द अनटोल्ड स्टोरीज' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। नीरज पांडे द्वारा डायरेक्ट की गई ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई, जिसे एमएस धौनी के दोस्त अरुण पांडेय ने प्रोड्यूस किया था।

ये भी देखें- क्रिकेट छोड़ अमेरिका में ये गेम खेल रहे हैं MS Dhoni, केदार जाधव भी साथ में आए नज़र 

दोस्त अरुण पांडेय के अलावा एमएस धौनी के दोस्त बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर जॉन अब्राहम भी हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जॉन अब्राहम के अगले प्रोजेक्ट में धौनी भी साथ नज़र आ सकते हैं। धौनी से जुड़े कुछ करीबी सूत्रों ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को बताया है कि उन्होंने अपनी बायोपिक फिल्म के दौरान इंडस्ट्री को जाना था और उन्होंने इसमें आगे दिलचस्पी भी दिखाई थी। हालांकि, अभी इस बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि एमएस धौनी क्या करने वाले हैं।   

chat bot
आपका साथी