टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए शमी ने दिया इन्हें धन्यवाद....

शमी ने 18 माह तक चोट से जूझने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की....

By Mohit TanwarEdited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 08:38 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 09:41 AM (IST)
टेस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए शमी ने दिया इन्हें धन्यवाद....

एंटीगुआ। वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट जीत में अश्विन का जलवा जरूर रहा, लेकिन तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी जीत में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का श्रेय शमी को जाता है, जिसकी बदौलत भारत टेस्ट में पारी और 92 रन से जीत दर्ज कर सका।शमी ने 18 माह तक चोट से जूझने के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। अपनी इस कामयाबी का श्रेय उन्होंने पत्नी और हाल ही में जन्मी बेटी आईरा को दिया।

शमी ने पहली पारी में 66 रन देकर चार विकेट चटखाए थे। उन्होेंने डेरेन ब्रावो, राजेंद्र चंद्रीका, मर्लोन सैम्युअल्स और ब्लैकवुड के विकेट लिए थे। इन झटकों से वेस्टइंडीज की टीम उबर नहीं सकी और उसे फालोऑन खेलना पड़ा।

मैच के बाद शमी ने एक टीवी चैनल से चर्चा में कहा, हमने पहले बल्लेबाजी की थी और पता था कि बाद में विकेट धीमा हो जाएगा। हमारी प्लानिंग सही टप्पे पर गेंद फेंकने की थी। हमने यही किया और कामयाबी हासिल की। धीमे विकेट पर बल्लेबाज शॉर्ट गेंद की उम्मीद नहीं करता है। हमने इसी की प्लानिंग की।

क्रिकेट की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

खेल की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी