फिक्सिंगः पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने मानी अपनी गलती, लगा एक साल का बैन

इरफान पर नियम तोड़ने की सजा के तौर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है।

By ShivamEdited By: Publish:Wed, 29 Mar 2017 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 29 Mar 2017 10:29 PM (IST)
फिक्सिंगः पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने मानी अपनी गलती, लगा एक साल का बैन
फिक्सिंगः पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने मानी अपनी गलती, लगा एक साल का बैन

कराची। दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर व पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने आज अपनी गलती मान ली कि उन्हें फिक्सिंग का ऑफर मिला था जिसके बारे में उन्होंने बोर्ड व अधिकारियों को सूचित नहीं किया। इरफान पर नियम तोड़ने की सजा के तौर पर एक साल का प्रतिबंध लगाया गया है, साथ ही उन्हें 1000 डॉलर का जुर्माना भी चुकाना होगा।

गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट फिक्सिंग की खबरों के बाद पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ियों को निलंबित करते हुए जांच के घेरे में लिया गया था। इन्हीं में मोहम्मद इरफान भी शामिल थे। इरफान ने जांच के दौरान ये कबूल कर लिया है कि फिक्सिंग करने के लिए उनसे संपर्क किया गया था लेकिन उन्होंने ये बात बोर्ड या संबंधित अधिकारियों से साझा नहीं की, जो कि नियम के खिलाफ है।

क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इरफान ने अपने बयान में कहा, 'जैसा कि आप जानते हैं कि 14 मार्च को बोर्ड ने बुलाकर दो आरोपों के तर्क पर मुझे निलंबित किया था। उन आरोपों में मैं इस बात को कबूल करता हूं कि सट्टेबाजों ने मुझसे संपर्क किया था और मैंने इसकी जानकारी बोर्ड को न देने की चूक की। पीसीबी की आचार संहिता ये साफ करती है कि ऐसी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत बोर्ड को देनी होगी, जो कि मैंने नहीं किया। मैं आधिकारिक तौर पर देश से माफी मांगता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे मुझे माफ कर देंगे।' गौरतलब है कि इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल के बाद इरफान को पीसीबी की एंटी करप्शन यूनिट के सामने पेश होना पड़ा था और फिर 14 मार्च को जांच पूरी होने तक के लिए उनको निलंबित किया गया था।  

बोर्ड के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि वे इस बात से संतुष्ट हैं कि इरफान ने किसी गलत प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया और उनको मिली सजा सिर्फ सूचना न दिए जाने पर आधारित है। एक अधिकारी के मुताबिक इरफान के अनुबंध को एक साल कि लिए रद किए जाने वाले फैसले पर छह महीनों पर ही कोई अन्य फैसला लिया जाएगा।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी